UK: उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने की मांग, शहीद सैनिकों के परिवार को दी जाए वक्फ की जमीन।
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के द्वारा एक बैठक की गई। बैठल के दौरान कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। जिसमें वक्फ बोर्ड के तरफ से एक मांग रखी....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर लगातार सभी राज्यों में चर्चाएं की जा रही हैं। इनको लेकर बैठक का दौर जारी है। इसी बीच उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने एक नई दलील रख है। यहां बोर्ड ने मांग की है कि देश के लिए शहीद होने वाले जवानों के परिवार के लोगों को वक्फ की जमीन दी जाएं।
- उत्तराखंड बोर्ड बोर्ड ने की यें मांग
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के द्वारा एक बैठक की गई। बैठल के दौरान कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। जिसमें वक्फ बोर्ड के तरफ से एक मांग रखी गई है जिसमें कहा गया है कि हमारे देश की जवान देश के लिए सीमा पर लड़ते हैं और शहीद हो जाते हैं। उनमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्म के लोग सीमा पर जाते हैं अपने देशभक्ति दिखाते हैं और देश के लिए खुशी-खुशी शहीद भी हो जाते हैं। ऐसे में उत्तराखंड शहीदों की इस भावना को देखते हुए उनके परिवार के लोगों को वक्फ बोर्ड की जमीन में से कुछ ऐसा उनके परिवार के लोगों को देना चाहिए। बोर्ड ने सुझाव दिया कि दरगाह मस्जिद और कब्रिस्तान को छोड़कर बाकी की बड़ी जमीन को सैनिकों के परिवार को दी जाए। इस तरीके की प्रस्ताव की मांग की गई है।
- वक्फ की इस दलील का हुआ विरोध
वक्फ बोर्ड के द्वारा इस दलील को लेकर विपक्षी सांसदों के द्वारा जमकर विरोध किया गया। बढ़ते विवाद को देखते हुए उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने अन्य धर्मों के साथ समानताएं बनाने के बजाय, वे एक नया मानक शुरू कर सकते हैं। बताते चले की वक्फ बोर्ड वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को लेकर लगातार विपक्षी पार्टीयां विरोध कर रहे हैं। वही मुस्लिम समुदाय के लोग इस विधेयक से काफी नाराज है उनका कहना है कि अगर सरकार इसको पास कर देती है तो उनके पास जो वक्फ की प्रॉपर्टी है उस पर सरकार कब्जा कर लेगी। अभी फिलहाल में यह विधेयक पेंडिंग में है। इस विधेयक को लेकर जेपीसी का गठन किया गया है।
What's Your Reaction?