Uttrakhand News: मंडलायुक्त दीपक रावत IG डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत व DM नितिन सिंह भदोरिया ने 38वे राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारी का स्थलीय निरीक्षण किया
उन्होने स्टेडियम में भोजन बनाने व खिलाड़ियों तथा वीआईपी डाइनिंग के लिए बन रहे हैंगर का भी निरीक्षण किया। उन्होने डाइनिंग हैंगर में खिलाड़ियो व वीआईपी आदि के लिए अलग-अलग सीटिंग व्यवस्था करने के...
रिपोर्टर: आमिर हुसैन
By INA News Uttrakhand.
उधमसिंह नगर: मंडलायुक्त दीपक रावत, IG डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत व DM नितिन सिंह भदौरिया ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियो का गुरूवार को मनोज सरकार स्पोर्टस स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण कर जायजाा लिया। उन्होने इवेन्ट कम्पनी व सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को सभी व्यवस्थाए निर्धारित समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। स्पोर्टस स्टेडियम के बहुउद्देशीय हॉल में बॉलीवाल व हैण्डबॉल प्रतियोगाता आयोजित होगी, जबकि बैलोड्रोम में साईकिलिंग प्रतियोगिता आयोजित होगीं। उन्होने खेलों के दौरान सुचारू विद्युत व्यवस्था हेतु बैकअप के लिय जनरेटर व्यवस्था रखने तथा मीडिया व वीआईपी गैलरी बनाने के साथ ही पर्याप्त सीटिंग व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
इसके बाद उन्होने स्टेडियम में भोजन बनाने व खिलाड़ियों तथा वीआईपी डाइनिंग के लिए बन रहे हैंगर का भी निरीक्षण किया। उन्होने डाइनिंग हैंगर में खिलाड़ियो व वीआईपी आदि के लिए अलग-अलग सीटिंग व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने खिलाड़ियों के लिए चेजिंग रूम, लॉकर, वॉसरूम अलग-अलग बनाने के साथ ही दर्शको के लिए पर्याप्त शौचालय व सुचारू पानी व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिये। DM नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि आवास, भोजन, यातायात व्यवस्था व स्वच्छता, प्रोटोकॉल व संस्कृतिक समितियों का गठन कर नोडल अधिकारी की तैनाती कर दी गयी है, जो व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखते हुए सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित करायेगें।
उन्होने बताया कि स्टेडियम के भीतर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही अन्य सभी व्यवस्थाए इवेन्ट मैनेजमंेट कम्पनी द्वारा की जायेगी, जबकि बाहरी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस द्वारा की जायेगी। आयुक्त श्री रावत ने कहा कि स्टेडियम में खेलों हेतु लगभग सभी व्यवस्थाए पूर्ण हो गयी है। उन्होने खिलाड़ियों व खेल प्रेमियो के लिए बाहर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था कराने के निर्देश दिये साथ ही रोड साईड में जो टाइल्स लगाने का कार्य किया जा रहा है उसे शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, SDM मनीष बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी BS रावत, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, इवेंट मैनेजर मधुसूदन व यश सम्पत आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?