Shahjahanpur News: नायक जदुनाथ सिंह जन कल्याण सेवा संस्थान ने लगाया निशुल्क नेत्र शिविर

मुख्य अतिथि हरि नारायण गुप्ता ने कहा कि आंख शरीर का मुख्य अंग है, अति पिछड़े क्षेत्र मे ये आयोजन बहुत पुनीत कार्य कर रहा है। पूज्य बाबू जी के द्वारा किए गए कार्यों को...

Jan 24, 2025 - 22:46
 0  39
Shahjahanpur News: नायक जदुनाथ सिंह जन कल्याण सेवा संस्थान ने लगाया निशुल्क नेत्र शिविर

संस्था अध्यक्ष मुनीश सिंह परिहार ने लगाया शिविर

Report: फैयाज उद्दीन साग़री 

By INA News Shahjahanpur.

शाहजहाँपुर: अमर शहीद परम वीर चक्र नायक जदुनाथ सिंह जन कल्याण सेवा संस्थान के तत्वाधान में आर.एस. कॉन्वेंट पब्लिक इंटर कॉलेज, हेतमपुर कलांन में संस्थापक राजेश्वर सिंह परिहार की पंचम पुण्य तिथि के अवसर पर निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र शिविर का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरि नारायण गुप्ता अध्यक्ष नगर पंचायत ने किया। शिविर में सीतापुर नेत्र चिकित्सालय की मुख्य शाखा सीतापुर के वरिष्ठ चिकित्सको ने 365 मरीजों का परीक्षण किया। जिनमें 65 मरीजों को मोतियाबिंद के चिंहित रोगियो को आपरेशन के लिए बस द्वारा सीतापुर रबाना किया गया।

Also Read: Shahjahanpur News: मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ और शाहजहांपुर IMA द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

इस दौरान मुख्य अतिथि हरि नारायण गुप्ता ने कहा कि आंख शरीर का मुख्य अंग है, अति पिछड़े क्षेत्र मे ये आयोजन बहुत पुनीत कार्य कर रहा है। पूज्य बाबू जी के द्वारा किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है। इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। आयोजक मुनीश सिंह  परिहार ने कहा की संस्था अपने स्थापना के समय से ही शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा में भी क्रियाशील है।कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने बाबू राजेश्वर सिंह के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। अवसर पर मुकेश सिंह परिहार, आविद खान, प्रधान, उदय प्रताप सिंह चौहान, व्यास देव शुक्ल, अतुल चतुर्वेदी, आर्यन सिंह, डॉ. दिशा श्री, प्रीति देवी, कृपाल, गिरी यशसुई, साधवी वर्मा, शाहनवाज हुसैन, श्याम पाल, राजवीर सिंह, नेत्रपाल यादव,अवधेश कुशवाहा, दिनेश चंद्र, अरविंद कुमार, आकाश कुमार आदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक मुकेश सिंह परिहार ने सभी का सफल कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow