Hardoi: भूमि पर अवैध कब्जा करने वालो पर खिलाफ भूमाफिया एक्ट के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजें - जिलाधिकारी

तहसील सण्डीला सभागार में आहूत सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश

Dec 8, 2025 - 19:17
 0  15
Hardoi: भूमि पर अवैध कब्जा करने वालो पर खिलाफ भूमाफिया एक्ट के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजें - जिलाधिकारी
भूमि पर अवैध कब्जा करने वालो पर खिलाफ भूमाफिया एक्ट के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजें - जिलाधिकारी
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता पर प्रदेश एवं भारत सरकार की समस्त योजनाओं से लाभान्वित करायें:- अनुनय झा
  • क्षेत्र में शान्ति एवं सुरक्षा कायम रखने के लिए क्षेत्र के दंबग, अपराधी, आराजक तत्वों की गतिविधियों की जानकारी नियमित लें:- अशोक कुमार मीणा

हरदोई: तहसील सण्डीला सभागार में आहूत सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की मंशानुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता पर समस्त योजनाओं से लाभान्वित करायें और प्रत्येक दिन प्रातः 10 से 12 बजे तक कार्यालय में बैठे और विभागीय शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले फरियादियों की शिकायत का त्वरित निष्पक्ष एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराये तथा निस्तारण की जानकारी शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध करायें।

सम्पूर्ण समाधान में सरकारी एवं गरीबों की भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त कानूनगों एवं लेखपालों को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों के अनुसार गांवों में सरकारी एवं गरीबों की भूमि पर किये गये को चिन्हित करें और उच्च अधिकारियों को जानकारी देते समस्त भूमि कब्जा मुक्त कराये और कब्जा करने वालों के खिलाफ भूमाफिया एक्ट के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करें। पेंशन संबंधी शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन पेंशनरों की पेंशन किसी कारण बन्द हो गयी है उनकी जांच कराये और पात्र लोगों की पेंशन बहाल करायें। राशन वितरण में अनियमिता की शिकायतों पर उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षकों से नियमित कोटे की दुकानों का निरीक्षण करायें और अनियमितता करने वालों कोटेदारों के विरू़द्व कार्यवाही करें। विद्युत सम्बन्धी शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि खराब ट्रास्फारमरों को तत्काल बदलवायें और विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराने के साथ रोटर के अनुसार विद्युत आपूर्ति करायें। अन्य विभागों की प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में करायें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि शान्ति एवं सुरक्षा कायम रखने के लिए क्षेत्र के दंबग, अपराधी, आराजक तत्वों की गतिविधियों की जानकारी नियमित रूप से बीट सिपाहियों तथा चौकीदारों के माध्यम लें और सरकारी एवं गरीगों की भूमि कब्जा मुक्त कराने में राजस्व विभाग की टीम के साथ सहयोग करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 भावनाथ पाण्डे,, डीएफओ, उप जिलाधिकारी सण्डीला नारायनी भाटिया, तहसीलदार अमित यादव, जिला विकास अधिकारी, पीडी, डीसी मनरेगा, डीडी कृषि सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, ईओे, सीओ, सीडीपीओ तथा संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहें।

Also Read- Hardoi : हरदोई में ननद का बच्चा चुराकर भाभी पहले पति के पास पहुंची, पुलिस ने लखनऊ से बरामद किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।