Hardoi News: सुरक्षा का पहला कदम हेलमेट पहनकर खुद को सुरक्षित करें- समाजसेवी अजय सिंह आदित्य ने 1100 वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट वितरण किए।
संडीला विधानसभा क्षेत्र में एडवोकेट अजय सिंह आदित्य भाजपा नेता ने इमलियाबाग चौराहे, भरावन चौराहा,अतरौली चौराहा, संडीला मे छोटी....
रिपोर्ट- मुकेश सिंह
संडीला/हरदोई। संडीला विधानसभा क्षेत्र में एडवोकेट अजय सिंह आदित्य भाजपा नेता ने इमलियाबाग चौराहे, भरावन चौराहा,अतरौली चौराहा, संडीला मे छोटी अयोध्या के पास आदि जगहों पर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त हेलमेट वितरित किए। इस पहल के पीछे का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करना है।
हेलमेट वितरण के साथ-साथ, जिन लोगों को हेलमेट मिले उन लोगों ने बहुत-बहुत बधाई दी और अजय कुमार सिंह आदित्य की लोगों ने जमकर की प्रशंसा और अजय सिंह आदित्य ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और अपनी सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया ।इससे पहले भी समाजसेवी आदित्य ने यूपी के प्रयागराज जनपद के महाकुंभ में दर्जनों बसों पर हजारों यात्रियों को निशुल्क महाकुंभ में स्नान को भेज गरीबों से आशीर्वाद प्राप्त किया था।हेलमेट वितरण के साथ आदित्य ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
Also Read- Hardoi News: 7 अप्रैल को लखनऊ में एक देश एक चुनाव चर्चा में शामिल होंगे सामाजिक संगठन।
- हेलमेट आपको सर की चोटों से बचाता है।
- हेलमेट के बिना दोपहिया वाहन चलाना जानलेवा हो सकता है।
- हेलमेट के साथ आप दुर्घटनाओं में चोटों को रोक सकते हैं।
और उन्होंने अपना लक्ष्य बताया कि सण्डीला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर 11 हज़ार दो पहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरण करेंगे।
What's Your Reaction?