Ayodhya : एक दशक बाद संजय सिंह राजू सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष निर्वाचित
मसौधा ब्लॉक के ट्रेनिंग सेंटर डाभासेमर में नामांकन प्रक्रिया हुई। भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे। सुबह दस बजे से समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया, जो दोपहर तीन बजे तक
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक (भूमि विकास बैंक) की शाखा अयोध्या के प्रतिनिधि/अध्यक्ष पद के लिए संजय सिंह राजू की वापसी हुई है। लगभग दस साल बाद उनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। नामांकन के दौरान केवल उनका ही एक नामांकन होने से चुनाव औपचारिकता बनकर रह गया।
मसौधा ब्लॉक के ट्रेनिंग सेंटर डाभासेमर में नामांकन प्रक्रिया हुई। भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे। सुबह दस बजे से समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया, जो दोपहर तीन बजे तक मेले जैसा माहौल बन गया। समर्थकों के लिए नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की गई थी। भाजपा ने संजय सिंह राजू को अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया था। इसी कारण उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा था।
What's Your Reaction?