Ayodhya : दामोदर धर्मशाला के दुकानदारों को कर वसूली में राहत, महापौर ने वसूली रोकी और पुनर्मूल्यांकन के निर्देश दिए
जनसुनवाई के दौरान दामोदर धर्मशाला के दुकानदारों ने 3.20 लाख रुपये के बकाया गृहकर और जलकर को ज्यादा बताते हुए राहत की मांग की। महापौर ने कर वसूली पर रोक लगाई औ
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नगर निगम कार्यालय में 'संभव' जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें कुल 18 शिकायतें आईं, जिनमें से 11 का महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने मौके पर समाधान कराया। सात शिकायतें गली और नाली निर्माण से जुड़ी थीं, जिनकी जांच कर अनुमान तैयार करने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान दामोदर धर्मशाला के दुकानदारों ने 3.20 लाख रुपये के बकाया गृहकर और जलकर को ज्यादा बताते हुए राहत की मांग की। महापौर ने कर वसूली पर रोक लगाई और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को पुनर्मूल्यांकन कराने तथा बकाया राशि चार किस्तों में जमा कराने के निर्देश दिए।
इसके अलावा बनवीरपुर में जल निकासी, कॉलोनियों और गलियों की सफाई, सड़क-नाली निर्माण, मार्ग प्रकाश, पेयजल तथा जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र से जुड़ी शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने प्रमाणपत्र के मामलों को जल्द निपटाने का भरोसा दिया। जनसुनवाई में नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?