Ayodhya News: शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जयंती- 7 दिवसीय याद करो कुर्बानी अभियान की घोषणा।
28 सितंबर को देवकाली में शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर "भगत सिंह....
अयोध्या। कचहरी परिसर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद के अध्यक्ष मनोज मल्होत्रा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 28 सितंबर को शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में 7 दिवसीय "याद करो कुर्बानी" अभियान की घोषणा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन फ़ैज़ाबाद के महामंत्री पद के प्रत्याशी वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश चंद्र तिवारी ने कहा कि 27 सितंबर को शाम 5 बजे नगर निगम परिसर में स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा की सफाई और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके साथ ही, उनके विचारों को आम जनता तक पहुँचाने का कार्य भी किया जाएगा। युवा अधिवक्ता बी.डी. त्रिपाठी ने बताया कि 28 सितंबर को देवकाली में शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर "भगत सिंह के अपनों का भारत व वर्तमान चुनौतियां" विषय पर एक संगोष्ठी (सेमिनार) का आयोजन किया जाएगा।
Also Read- अयोध्या को मिली एक और सौगात- तीन करोड़ 95 लाख की लागत से बन रही भूलभुलैया।
शहीद भगत सिंह स्मृति ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य शहीदों की कुर्बानी और उनके उद्देश्यों को आमजन तक पहुँचाना है। अध्यक्ष ने आगे बताया कि यह साप्ताहिक अभियान 27 सितंबर से गाँव और शहरों में शुरू किया जाएगा और 3 अक्टूबर को कचहरी प्रांगण, फ़ैज़ाबाद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद भवन में शहीद भगत सिंह, सुखदेव, और राजगुरु की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करके समापन होगा। इस अभियान का उद्देश्य युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत करना और स्वतंत्रता संग्राम के वीरों की शिक्षाओं को व्यापक स्तर पर प्रचारित-प्रसारित करना है।
What's Your Reaction?