Saharanpur : कलसिया-फतेहपुर मार्ग पर लंबा जाम, ओवरलोड गन्ना ट्रॉली फंसने से बनी वजह
फतेहपुर/सहारनपुर। थाना फतेहपुर क्षेत्र में ग्राम मंडुवाला पुल के पास कलसिया-फतेहपुर सड़क पर एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली गन्ने से भरी होने के कारण रास्ते में फंस गई। ट्रैक्टर की क्षमता से ज्यादा गन्ना लदा था, जिससे वाहन अचानक खराब हो गया। इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और भारी जाम हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओवरलोडिंग की वजह से ट्रैक्टर में ताकत नहीं रह गई थी, इसलिए ट्रॉली को हटाने में काफी मुश्किल हुई। इस जाम से राहगीरों और रोजाना आने-जाने वालों को बहुत परेशानी हुई। स्थानीय लोगों ने कहा कि गन्ने के सीजन में इस सड़क पर ऐसी घटनाएं बहुत होती हैं, लेकिन संबंधित विभाग कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा। जाम खुलवाने के प्रयास जारी थे।
What's Your Reaction?