सहारनपुर: सिटी मजिस्ट्रेट व SDM के छापे से RTO कार्यालय में मचा हड़कंप, एक बाहरी व्यक्ति भी दबोचा
कार्यालय में मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा बाहरी लोगों में हड़कम मच गया जांच दल के प्रमुख नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार जिला अधिकारी कार्यालय से संबंध उप जिला अधिकारी श्वेता पांडे व उप जिलाधिकारी डॉक्टर पूर्वा के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक विवेक तिवा
By INA News Saharanpur.
जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट एवं दो अतिरिक्त उपजिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से ट्रांसपोर्ट नगर स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय में औचक निरीक्षण किया, जिससे आरटीओ कार्यालय में हड़कंप मच गया. आरटीओ कार्यालय के आसपास मंडराने वाले दलालों व एजेंटों में भगदड़ मच गई तथा कार्यालय के आसपास जिन दलालों ने अपनी स्थाई दुकानें सजा रखी है. उनके शटर धड़ाधड़ बंद होने शुरू हो गए जिला अधिकारी के निर्देश पर लगभग 2:00 बजे नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक अमले का जांच दल लगभग 2:00 बजे संभागीय परिवहन कार्यालय में पहुंचा.
जिससे कार्यालय में मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा बाहरी लोगों में हड़कम मच गया जांच दल के प्रमुख नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार जिला अधिकारी कार्यालय से संबंध उप जिला अधिकारी श्वेता पांडे व उप जिलाधिकारी डॉक्टर पूर्वा के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक विवेक तिवारी पुलिस बल के साथ आरटीओ कार्यालय में पहुंचे तथा लाइसेंस विभाग की पत्रावलियों बारीकी से निरीक्षण किया.
वहां मौजूद कर्मचारियो के बारे में भी जानकारी जुटाई इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में तैनात आर आई अमित सैनी एवं आर आर आई रोहित कुमार सिंह से भी भी आवश्यक जानकारी ली. छापामारी के दौरान पुलिस व प्रशासनिक जांच दल ने कार्यालय मे अनाधिकृत रूप से विभागीय पत्रावलियों को उलट पलट करते हुए एक बाहरी व्यक्ति को भी अपने कब्जे में लिया बाहरी व्यक्ति का नाम विजेंद्र कुमार बताया गया है.
What's Your Reaction?