Saharanpur News: सांसद निधि का एक रुपया भी लेप्स नहीं होने दिया जायेगा क्षेत्र के विकास को पहनाएंगे अमलीजामा- इमरान मसूद
सांसद निधि को पारदर्शिता के साथ उनके कार्यकर्ताओ के द्वारा धरातल पर उतारा जायेगा उनकी टीम कर रहीं है सर्वें -इमरान मसूद
![Saharanpur News: सांसद निधि का एक रुपया भी लेप्स नहीं होने दिया जायेगा क्षेत्र के विकास को पहनाएंगे अमलीजामा- इमरान मसूद](https://inanews.org/uploads/images/202412/image_870x_675bc9c720fba.jpg)
सहारनपुर। सांसद इमरान मसूद ने कहा की उनकी सांसद निधि से विकास कार्य ना कराने को लेकर मीडिया व विपक्षी दलों के नेता ब्यानवीर बने हुए है उन्होंने कहा की उन्हें इतना सियासी सहूर है की सांसद निधि कैसे कब कहा लगनी है वो अंतिम कार्यकर्ता तक पहुँच कर विकास कार्यों के प्रस्ताव ले रहे है और उनकी टीम धरातल पर सर्वें कर रहीं है जहाँ जरूरत होंगी वहाँ सांसद निधि से विकास कार्य होंगे उसके लिए अधिकतर प्रस्ताव तैयार है।
Also Read- सहारनपुर: चार राजपूत युवाओं को जिला बदर करने से राजपूतों में फूटा गुस्सा
कुछ शेष है उनके द्वारा पूरी लोकसभा क्षेत्र मे कार्य चिन्हित किये जा रहे सांसद निधि 5 करोड़ रुपए उनके कार्यकर्ताओ के द्वारा खर्च किया जायेगा पूरी पारदर्शिता के साथ सांसद इमरान मसूद ने बताया की सांसद निधि के अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व अन्य योजनाए केंद्र व प्रदेश सरकार से भी लाकर विकास कार्य होगा उसके लिए वो विधायकों व अन्य जन प्रतिनिधियों से सवाद व सामंजसय बना रहे है।
What's Your Reaction?
![like](https://inanews.org/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://inanews.org/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://inanews.org/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://inanews.org/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://inanews.org/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://inanews.org/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://inanews.org/assets/img/reactions/wow.png)