Sambhal News: सांसद पर बगैर नक्शा पास कराए मकान बनाने का आरोप।
सम्भल से बड़ी खबर है सांसद जियाउर्रहमान बर्क को एसडीएम ने नोटिस दिया है विनयिमित क्षेत्र में बगैर नक्शा पास कराए मकान बनाने का आरोप...
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल से बड़ी खबर है सांसद जियाउर्रहमान बर्क को एसडीएम ने नोटिस दिया है विनयिमित क्षेत्र में बगैर नक्शा पास कराए मकान बनाने का आरोप है सांसद से प्रशासन ने नोटिस का जबाब मांगा है जबाब न देने पर जुर्माना एवं बुलडोजर कार्यवाही हो सकती है।
मामला सम्भल के दीपासराय का है जहां सांसद जियाउर्रहमान बर्क का निर्माणाधीन मकान है। विनयमित क्षेत्र इलाके में बगैर नक्शा पास कराए मकान बनाने का सांसद पर आरोप है। जिसके बाद एसडीएम ने सांसद को नोटिस दे कर जबाब मांगा है खबर लिखे जाने तक सांसद ने जबाब नहीं दिया है।
Also Read- Sambhal News: सम्भल उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के ऊपर ज़ुल्म की वाज़ेह मिसाल- जियाउर्रहमान बर्क
दरअसल कई दिन से सांसद दिल्ली में हैं संसद में भी उन्होंने सम्भल हिंसा मामला उठाने कोशिश की थी सम्भल मुद्दे पर सांसद सरकार पर हमलावर हैं। वहीं ताजा घटनाक्रम में सांसद को मिला नोटिस सांसद की मुश्किल बढ़ा सकता है नोटिस का जबाब न देने पर प्रशासन जुर्माना या मकान के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर सकता है।
What's Your Reaction?









