Bijnor News: पत्नी के छोड़कर चले जाने से सुब्द्ध युवक का मिला अर्धजला शव।
थाना स्योहारा के गांव मुकरपुरी के एक युवक का अर्धजला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को...
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर के थाना स्योहारा के गांव मुकरपुरी के एक युवक का अर्धजला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई।
दरसल पूरा मामला स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम मुकरपुरी निवासी मिंटू पुत्र राम सिंह सैनी का शव रामगंगा नदी किनारे पड़ा मिला राहगीरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी । उधर परिजनों की सूचना पर पुलिस मैके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Also Read- Sambhal News: सम्भल उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के ऊपर ज़ुल्म की वाज़ेह मिसाल- जियाउर्रहमान बर्क
उधर परिजनों ने बताया कि मिंटू की पहली पत्नी काफी समय पहले उसे छोड़कर चली गई थी । फिर मिंटू ने एक अन्य महिला के साथ रहने लगा था बताया जा रहा एक माह पूर्व भी वह महिला मिंटू को छोड़कर चली गई थी । परिजनों का आरोप है कि तब से ही मिंटू सुब्द्ध रहने लगा था। उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई ।
What's Your Reaction?