Sambhal News: सम्भल उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के ऊपर ज़ुल्म की वाज़ेह मिसाल- जियाउर्रहमान बर्क
ज़ालिम को सज़ा मिले और मज़लूम लोगों को मिले इंसाफ़: बर्क
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल हिंसा में हुई पाँच लोगो की मौत, पथराव, फायरिग के बाद पुलिस एक्टिव मूड में नज़र आ रही है दो दिन से लगातार सांसद के ग्रह क्षेत्र में दबिशें दी जा रही है। दो दिन में 33 घरों में दबिशें दी, जिसमे से तीन घरों में एसपी के मुताबिक हथियार और स्मेक बरामद हुई वही छह घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई जो एसपी के मुताबिक सैकड़ो घरों को बिजली दे रहे थे। इसी पर सांसद जियाउर्रहमान बर्क का दर्द सोशल मीडिया एक्स पर छलका है।
सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने अपना दर्द सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है। उन्होंने कहा कि सम्भल से एक तल्ख हकीकत सामने आ रही है। पाँच मुसलमानों की जान लेने के बाद भी मुस्लिम मोहल्लों में खौफ पैदा करने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है मुतास्सिरीन को इंसाफ़ दिलाने के बजाय मुसलमानों को शक की बुनियाद पर जेलों में डाला जा रहा है, और उन पर बेबुनियाद इल्ज़ामात लगाए जा रहे हैं और उन्हें जिस्मानी और ज़ेहनी अज़ीयत दी जा रही है। इस ज़ुल्म का शिकार सिर्फ मर्द ही नहीं बल्कि औरतें और यहां तक कि हो रहे हैं।
Also Read- Sambhal News: सम्भल हिंसा में मारे गए परिजनों को राहुल गांधी ने सिर्फ दिया आश्वासन।
जिसकी वजह से पूरे ख़ानदान बेबस और ख़ौफ़ज़दा हैं। यह ज़ुल्म एक खोफनाक तस्वीर पेश करता है। मासूम लोगों को कुसूरवार ठहराया जा रहा और उन्हें सज़ा दी जा रही है, जबकि उनके इंसाफ़ की मांग को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। आज का सम्भल उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के ऊपर ज़ुल्म की वाज़ेह मिसाल है। में लगातार लोक सभा में इस मुद्दे को उठाने का प्रयास कर रहा हुँ। ज़ालिम को सज़ा मिले और मज़लूम लोगों को इंसाफ़ मिले।
What's Your Reaction?