Sambhal News: सम्भल हिंसा में मारे गए परिजनों को राहुल गांधी ने सिर्फ दिया आश्वासन।
सम्भल हिंसा में मारे गए चार लोगो के परिवारों से दिल्ली में राहुल गांधी ने मुलाकात की, इस दौरान सम्भल हिंसा पर राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने विस्तार से...
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल हिंसा में मारे गए चार लोगो के परिवारों से दिल्ली में राहुल गांधी ने मुलाकात की, इस दौरान सम्भल हिंसा पर राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने विस्तार से चर्चा की। इससे पहले राहुल गांधी व प्रियंका गांधी खुद सम्भल जाने की कोशिश कर रहे थे, पुलिस ने उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया था। अब दिल्ली में हिंसा में मारे गए चार लोगो के परिवार वालों से मुलाकात हो गई है। राहुल गांधी ने बिलाल, रोमान, अयान और कैफ के परिवार वालों से मुलाकात की है। इन चारों युवकों की हिंसा में मौत हुई थी।
रोमान की फैमिली से इनके दो बेटे अदनान और एक छोटा बेटा दिल्ली गया था जिन्होंने बताया कि हम लोग करीब 15 से 20 मिनट राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पास रहे हमें यहां से मुरादाबाद के रिजवान और सचिन अपनी गाड़ियों ले गए थे जहां पर मुलाकात कराई और इस बीच उन्होंने आश्वासन दिया कि हम आपका पूरा सहयोग करेंगे लेकिन किसी तरह से कोई भी आर्थिक मदद नहीं की।
Also Read- मुसलमानो...चेहरा अच्छे से पहचान लो', संभल जामा मस्जिद केस में वकील विष्णु शंकर जैन को मिली धमकी
दूसरा परिवार अयान की मां जो कि दिल्ली में अस्पताल में एडमिट है वह वहीं से पहुंची, उन्होंने बताया उनकी बहन ने बताया जो कि घर पर है कि मेरी बात फोन पर हुई है राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से मुलाकात की है और उन्होंने कहा है कि हम आपका साथ देंगे लेकिन किसी तरह से कोई मदद नहीं की है हमें सिर्फ इंसाफ चाहिए।
लगातार चाहे वह समाजवादी डेलिगेशन हो चाहे कांग्रेस का डेलिगेशन हो सिर्फ अब हिंसा के नाम पर और यह लोग लगातार सम्भल को सोने का अंडा समझ रहे हैं लेकिन किसी तरह से आश्वासन ही मिला है आर्थिक मदद के नाम पर अभी तक कोई सहयोग नहीं रहा यह आरोप हिंसा में मारे गए परिजनों का है इधर उनका कहना है कि हमें सिर्फ इंसाफ चाहिये।
What's Your Reaction?