Sambhal : सम्भल में ATS यूनिट पर सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बयान, बोले सम्भल को इंडस्ट्री, रोजगार और यूनिवर्सिटी की जरूरत, न कि ATS यूनिट की
सांसद बर्क ने कहा कि सम्भल का इतिहास भाईचारे का रहा है और यहां के लोग अमन-चैन पसंद करने वाले हैं। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “सम्भल में आतंकवाद जैसी कोई गतिविधि न
Report : उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल में प्रस्तावित एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) यूनिट की स्थापना को लेकर सियासत गर्मा गई है। सम्भल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि सम्भल में ATS यूनिट की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सम्भल के मुसलमानों को परेशान करने और उनके खिलाफ माहौल बनाने के लिए यह कदम उठा रही है।
सांसद बर्क ने कहा कि सम्भल का इतिहास भाईचारे का रहा है और यहां के लोग अमन-चैन पसंद करने वाले हैं। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “सम्भल में आतंकवाद जैसी कोई गतिविधि नहीं है। मुसलमान आतंकवादी नहीं होते, उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार को सम्भल के विकास के लिए यहां ATS यूनिट के बजाय इंडस्ट्री, रोजगार के साधन और एक बड़ी यूनिवर्सिटी की स्थापना करनी चाहिए, ताकि क्षेत्र के नौजवानों को बेहतर शिक्षा और रोजगार मिल सके।”
उन्होंने आरोप लगाया कि ATS यूनिट की आड़ में कब्रिस्तान की जमीन की बेअदबी की जा रही है, जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। बर्क ने कहा कि सरकार जानबूझकर इस मुद्दे को उछाल रही है, जिससे मुसलमानों में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा हो सके।
सांसद ने सम्भल से हिंदुओं के पलायन के सरकार के दावे को भी पूरी तरह से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सब सियासी बयानबाजी है और जमीनी हकीकत इससे अलग है। “सम्भल में हिंदू और मुसलमान मिलजुल कर रहते हैं। सरकार दंगे और उत्पीड़न की झूठी कहानियां गढ़कर जनता को गुमराह कर रही है,”।
बर्क ने यह भी कहा कि सम्भल के लोगों की असली जरूरत रोजगार, शिक्षा और विकास है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से अपील की कि सम्भल को बदनाम करने की बजाय यहां विकास की योजनाएं लाई जाएं। “सम्भल का नाम आतंकवाद से जोड़ने की कोशिश न की जाए। यह अमन पसंद लोगों का इलाका है और यहां के लोग शांति और तरक्की चाहते हैं,”।
बर्क के इस बयान के बाद सम्भल की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। जहां एक ओर विपक्षी दल सांसद के समर्थन में आ सकते हैं, वहीं सत्तारूढ़ दल के नेता इस बयान को लेकर पलटवार करने की तैयारी में हैं। आगामी दिनों में सम्भल में ATS यूनिट को लेकर सियासी घमासान और बढ़ने के आसार हैं।
Also Click : Hardoi : मल्लावां में गलत कार्य और वीडियो बनाने के मामले में दो किशोर पुलिस अभिरक्षा में
What's Your Reaction?