Sambhal : किन्नर समाज में भी हिंदू मुस्लिम, इसको लेकर किन्नर समाज में जबरदस्त लड़ाई
सम्भल में हिंदू जनजागरण को पहुंची सनातनी सियाजी किन्नर ये बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि भगवान राम ने किन्नर होने का आशीर्वाद दिया था मुसलमानों में किन्रर होने की कोई व्य
Report : उवैस दानिश, सम्भल
हिंदू मुस्लिम और हिंदुओं के धर्मांतरण से किन्नर समाज भी अछूता नहीं बचा है जिसको लेकर किन्नरों में जबर्दस्त लड़ाई मची है हिंदू किन्नरों के उत्पीड़न एवं धर्मांतरण का बड़ा आरोप है रामराम करने पर हिंदू किन्नरों से जुर्माना वसूलने तथा भगवान राम के नाम पर हिंदुओं को धोखा दे कर बधाई वसूलने का मुस्लिम किन्नरों पर आरोप है।
सम्भल में हिंदू जनजागरण को पहुंची सनातनी सियाजी किन्नर ये बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि भगवान राम ने किन्नर होने का आशीर्वाद दिया था मुसलमानों में किन्रर होने की कोई व्यवस्था नहीं है। मगर मुस्लिम किन्नर मुसलमानी गद्दी लगाते हैं हज जाते हैं और हिंदुओं के आदर्शों के नाम पर अपना नाम रख कर हिंदुओं से बधाई वसूलते हैं। संख्या बल के आधार पर मुस्लिम किन्नरों पर हिंदू किन्नरों का उत्पीड़न कर हिंदू किन्नर द्वारा रामराम कर देने पर उससे जुर्माना वसूलने का आरोप है। हिंदू किन्नरों का जबरन धर्मांतरण कराने का भी गंभीर आरोप है। सनातनी किन्नर ने किन्नरों को बधाई देने से पहले उनसे गायत्री मंत्र पढ़वा कर हिंदू मुस्लिम की पहचान के बाद ही बधाई देने की हिंदुओं से अपील की है।
What's Your Reaction?