Uttrakhand : राज्यपाल गुरमीत सिंह ने स्कूल के 25 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का उद्घाटन किया
हेलीपैड पर पहुंचने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। राज्यपाल ने कहा कि स्कू
ब्यूरो चीफ : आमिर हुसैन
बाजपुर। राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) बाजपुर के एक निजी स्कूल के रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने फीता काटकर और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
हेलीपैड पर पहुंचने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। राज्यपाल ने कहा कि स्कूल की 25 वर्ष की यात्रा का साक्षी बनना उनके लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर राज्यपाल को कई लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। रामनगर ग्राम पता निवासी गुरप्रीत कौर पत्नी दर्शन सिंह ने अपने पति की बाकी सजा माफ करने के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने मौखिक रूप से 20 गांवों की कुल 5838 एकड़ भूमि का निस्तारण करने का अनुरोध किया। एक अन्य व्यक्ति ने गतके खेल को प्रादेशिक खेलों में शामिल करने की मांग रखी।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य परमीन कौर, स्कूल अध्यक्ष हरमींदर सिंह बराड़, गुरुद्वारा सिंह सभा अध्यक्ष कुलविंदर सिंह किंदा, सचिव जेपी सिधू, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार, हरेंद्र सिंह लाडी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी डॉ. अमृता शर्मा, अभय प्रताप सिंह सहित कई अभिभावक, शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
What's Your Reaction?