Sambhal : बहजोई पुलिस की तत्परता से 3 घंटे में लापता 6 वर्षीय मासूम सकुशल बरामद
Report : उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल जनपद के थाना बहजोई क्षेत्र में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। रायपुर कला गांव से खेलते समय लापता हुआ 6 वर्षीय मासूम बच्चा महज तीन घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार 19 जनवरी 2026 को सुबह करीब 10:30 बजे रायपुर कला निवासी रामनिवास ने थाना बहजोई में सूचना दी कि उनका 6 वर्षीय पुत्र लापता हो गया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बहजोई ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर बच्चे की तलाश शुरू कराई। पुलिस टीम ने गांव व आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान बच्चे से मिलते-जुलते हुलिए का एक बच्चा ग्राम सेदपुर में खेलते हुए दिखाई दिया।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। लगभग तीन घंटे के भीतर मासूम को सुरक्षित पाकर पुलिस ने उसके पिता रामनिवास को सौंप दिया। बच्चे को सुरक्षित पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और बहजोई पुलिस की सराहना की। इस सफल अभियान में थाना बहजोई की पुलिस टीम की सक्रियता और संवेदनशीलता एक बार फिर देखने को मिली, जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ।
What's Your Reaction?