Sambhal News: वतन की फिजा में उड़ेगा सम्भल में बना वतन गुलाल, मिंट गुलाल की भी देश में खूब मांग।
होली पर्व पर सम्भल (Sambhal ) में बना हर्बल गुलाल (Herbal Gulal) देश के सात राज्यों में उड़ेगा। 45 वर्षों से गुप्ता कलर कंपनी लगातार गुलाल तैयार कर रही है। यहां अनेक तरह ....

रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल
Sambhal News: होली के मौके पर सभी लोग एक दूसरे को रंग, गुलाल लगाकर होली की खुशियां मनाते हैं ऐसे में केमिकल से बना रंग या गुलाल इस त्यौहार की खुशियों में भंग डाल सकता है, इसीलिए हर्बल गुलाल लोगों की पहली पसंद बन रहा है सम्भल जिले में 45 वर्षों से बना रहे अनेक तरह के गुलाल लोगों को खूब भा रहे हैं और उनकी डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इस वर्ष होली के त्यौहार को देखते हुए वतन गुलाल और मिंट गुलाल की खूब मांग है।
होली पर्व पर सम्भल में बना हर्बल गुलाल देश के सात राज्यों में उड़ेगा। 45 वर्षों से गुप्ता कलर कंपनी लगातार गुलाल तैयार कर रही है। यहां अनेक तरह के गुलाल बनाए जाते हैं फूलों की खुशबू के साथ फलों की खुशबू के गुलाल की भी काफी डिमांड रहती है। इस बार मिंट गुलाल और वतन गुलाल की देश में काफी डिमांड है।
- सम्भल में तैयार हुआ हर्बल गुलाल बिखेरेगा खुशबु
किसी समय में होली के रंगों की मंडी के लिए उत्तर प्रदेश का हाथरस शहर काफी मशहूर हुआ करता था। मगर अब यूपी का सम्भल जिला भी होली के रंग गुलाल को देश के कई राज्यों में सप्लाई करने वाली लिस्ट में शुमार हो चुका है। इस बार भी यूपी, उत्तराखंड और तमिलनाडु सहित देश के सात राज्यों में सम्भल में तैयार हुआ हर्बल गुलाल अपनी खुशबु बिखेरेगा
- फूलों व फलों की खुशबू वाला लोगो को भा रहा गुलाल
फ्रूट गुलाल पूरी तरह से हर्बल है। महकने में अच्छा लगे। इसलिए इसे महकदार बनाने के लिए फूलों व फलों की खुशबू का एसेंस इत्र कन्नौज से मंगाया जाता है, जिससे हर्बल गुलाल की गुणवत्ता बनी रहे और लोगों को किसी प्रकार से कोई नुकसान न पहुंचे। इसमें फूलों में जैमनी, मोगरा, जेसमीन, लैवेंडर, गुलाब आदि तथा फलों में स्ट्राबेरी, केला, अन्नास, आम, पपीता, कद्दू आदि की खुशबू को इसमें मिलाया जाता है और फिर इसको खुशबू के हिसाब से ही अलग अलग नाम दिया जाता है।
- नए मिंट व वतन गुलाल कि इस वर्ष खूब मांग
सैनिकों को समर्पित व एकता का प्रतीक वतन गुलाल को कंपनी द्वारा बना कर तैयार किया गया है जिसकी देश के राज्यों में खूब मांग है। वतन गुलाल में भगवा व हरा रंग का प्रयोग किया गया है इसके साथ ही मिंट गुलाल में सम्भल का प्रख्यात व्यवसाय पिपरमेंट का प्रयोग किया जाता है, जो इन रंगों को एक अलग ही पहचान देता है इस बार देश की फिजा में सम्भल का वतन गुलाल वतन की फिजा में उड़ता हुआ दिखाई देगा।
- किस तरह तैयार होता है सम्भल का हर्बल गुलाल
सम्भल की गुप्ता कलर कंपनी द्वारा कई महीने पहले से होली के त्यौहार के लिए मक्का के आटे से गुलाल तैयार करने के लिए कवायद शुरू कर दी जाती है। इसमें अलग-अलग रंग का गुलाल तैयार करके उसके रंग अनुसार खुशबू डाली जाती है और उसके बाद उसको धूप में सुखाया जाता है। इसी तरह से कई महीनों की प्रक्रिया के बाद अब सम्भल का हर्बल गुलाल बनकर तैयार होने के साथ ही यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब सहित 7 राज्यों में सप्लाई किया गया है।
बाईट - हर्ष गुप्ता, ऑनर, गुप्ता कलर कंपनी
What's Your Reaction?






