Sambhal : कमरे में सो रही किशोरी को कोबरा सांप ने दो बार डसा, सांप लेकर जिला अस्पताल पहुंचे परिजन, रेफर

ग्राम धनेटा सोतीपुरा निवासी होराम सिंह की पुत्री अंजली गुरुवार देर रात अपने घर के कमरे में सो रही थी। भोर करीब तीन बजे अचानक कमरे में घुसे कोबरा सांप ने उसे गर्दन पर दो बार काट लिया। अंजली की

Sep 5, 2025 - 14:49
 0  269
Sambhal : कमरे में सो रही किशोरी को कोबरा सांप ने दो बार डसा, सांप लेकर जिला अस्पताल पहुंचे परिजन, रेफर
कमरे में सो रही किशोरी को कोबरा सांप ने दो बार डसा, सांप लेकर जिला अस्पताल पहुंचे परिजन, रेफर

Report : उवैस दानिश, सम्भल

थाना हयातनगर क्षेत्र के ग्राम धनेटा सोतीपुरा में उस समय हड़कंप मच गया जब घर के कमरे में सो रही 17 वर्षीय किशोरी को कोबरा सांप ने दो बार डस लिया। घटना शुक्रवार भोर करीब तीन बजे की बताई जा रही है। परिजन तुरंत हरकत में आए और सांप को पकड़ने वाले को बुलाकर जहरीले सांप को काबू में किया गया। फिलहाल किशोरी को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।ग्राम धनेटा सोतीपुरा निवासी होराम सिंह की पुत्री अंजली गुरुवार देर रात अपने घर के कमरे में सो रही थी। भोर करीब तीन बजे अचानक कमरे में घुसे कोबरा सांप ने उसे गर्दन पर दो बार काट लिया। अंजली की चीख-पुकार सुनकर घरवालों की नींद टूटी। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, सांप कमरे के कोने में जाकर बैठ गया और फिर मोटरसाइकिल के टापें में जाकर छिप गया। परिवार के लोग घबराए हुए थे और तुरंत अंजली को प्राथमिक उपचार के लिए टांडा ले गए।

इधर, घटना की जानकारी मिलने पर अंजली के फुफेरे भाई टीटू ने हयातनगर से सांप पकड़ने वाले को बुलाया। सांप पकड़ने वाला मोटरसाइकिल के टापा खोलकर कोबरा सांप को सुरक्षित रूप से पकड़ने में सफल रहा। कोबरा के पकड़ में आते ही लोगों ने राहत की सांस ली। टांडा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अंजली की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सम्भल के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में जिला अस्पताल से रेफर किया गया। इस दौरान कोबरा सांप को भी डिब्बे में बंद करके अस्पताल लेकर पहुंचे।

Also Click : Lucknow : अगस्त में 1,995 लोग गिरफ्तार, 351 भेजे गए जेल, तस्करी में प्रयुक्त 23 वाहन जब्त, अवैध शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा, अगस्त में 1,995 लोग गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow