Hardoi News: शराब की दुकानों की ई लॉटरी प्रक्रिया हुई संपन्न।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह (Mangala Prasad Singh) ने कहा कि प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है। इसमें त्रुटि की गुंजाईश नहीं है। जिला आबकारी अधिकारी ने पूरी प्रक्रिया के बारे में...
Hardoi News: गाँधी भवन प्रांगण में मंडलायुक्त रोशन जैकब की उपस्थिति में जनपद हरदोई में आबकारी विभाग की मदिरा एवं भाँग की दुकानों के व्यवस्थापन वर्ष 2025-26 की ऑनलाइन ई-लॉटरी की प्रक्रिया संपन्न हुई। सबसे पहले देशी दुकानों के रैण्डमाइजेशन की प्रक्रिया हुई। इसके बाद कम्पोजिट दुकानों व सबसे अन्त में भाँग की दुकानों की प्रक्रिया हुई।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है। इसमें त्रुटि की गुंजाईश नहीं है। जिला आबकारी अधिकारी ने पूरी प्रक्रिया के बारे में आवेदकों को विस्तार से बताया। आज की प्रक्रिया में 400 देशी शराब, 126 कम्पोजिट व 12 भाँग की दुकानों की ई लॉटरी संपन्न हुई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, सहायक आबकारी आयुक्त संजय त्रिपाठी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?