Hardoi News: माउंट केन्या फतेह करने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनीत मौर्य (Abhineet Maurya) का भव्य स्वागत

मांउट केन्या पर भारतीय ध्वज फहराने वाले प्रथम भारतीय पर्वतारोही बन कर रिकॉर्ड बनाया। प्रथम आगमन पर संडीला में उनका ऐतिहासिक स्वागत किया गया। यह आयोज...

Mar 5, 2025 - 23:09
 0  82
Hardoi News: माउंट केन्या फतेह करने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनीत मौर्य (Abhineet Maurya) का भव्य स्वागत

By INA News Hardoi.

संडीला: अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनीत मौर्य (Abhineet Maurya) द्वारा अफ्रीका की दूसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट केन्या को फतेह करने के साथ 510 फीट का तिरंगा फहराकर इतिहास रचा। मांउट केन्या पर भारतीय ध्वज फहराने वाले प्रथम भारतीय पर्वतारोही बन कर रिकॉर्ड बनाया। प्रथम आगमन पर संडीला में उनका ऐतिहासिक स्वागत किया गया। यह आयोजन संडीला चौराहा से लेकर इमलियाबाग तक बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। रास्ते भर स्थानीय नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों और युवाओं ने फूल-मालाओं से अभिनीत मौर्य (Abhineet Maurya) जी का भव्य स्वागत किया।

  • मंच संचालन और आयोजन समिति

कार्यक्रम का सफल संचालन माननीय कमलेश मौर्य ने किया, जबकि आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था माननीय सिद्ध प्रताप मौर्य द्वारा की गई। यह आयोजन मौर्या कृषि केन्द्र भुईयन देवी मंदिर के पास किया गया।

  • अभिनीत मौर्य (Abhineet Maurya) का संदेश

अभिनीत मौर्य (Abhineet Maurya) ने सम्मान समारोह में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "हर ऊंचाई को छूने के लिए हौसला और मेहनत सबसे जरूरी है।मैं अपने इस सफर को देश के युवाओं को समर्पित करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।"

  • समारोह में मौजूद प्रमुख हस्तियां

इस अवसर पर एक विशेष सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में रघुनाथ प्रसाद मौर्य, अंकित मौर्य, आदित्य मौर्य, नागेश्वर मौर्य, जागेश्वर मौर्य रीना शाक्य, कैलाश मौर्य, शाक्य आशीष सिंह मौर्य मानवाधिकार मीडिया, शिवगोपाल अर्कवंशी के साथ कमलेश कुमार मौर्य एवं रघुनाथ मौर्य, के साथ रामेंद्र मौर्य एडवोकेट, शिवकुमार जी, राकेश कुमार मौर्य, रामप्रसाद गौतम , सरवन सक्सेना, रामू, सुरेश मौर्य, श्याम सुंदर मौर्य, जश्न ए आजादी समिति उसरहा विपिन मौर्य की टीम समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।इसके साथ ही कई सामाजिक और राजनीतिक हस्तियों ने अभिनीत मौर्य (Abhineet Maurya) को बधाई देते हुए उनके साहस और संघर्ष की सराहना की। इस भव्य स्वागत से पूरे क्षेत्र में गर्व और हर्ष का माहौल रहा। अभिनीत मौर्य (Abhineet Maurya) की इस सफलता ने न सिर्फ संडीला बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow