Hardoi : हरदोई में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जमीन विवाद का त्वरित समाधान
थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बातचीत की और मामले की जांच की। जांच में पाया गया कि पीड़िता और विपक्षी के बीच जमीन के लेनदेन को लेकर विवाद था,
हरदोई : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनसुनवाई के दौरान कोतवाली शहर क्षेत्र से जुड़े एक प्रार्थना पत्र का त्वरित समाधान किया गया। यह प्रकरण 'वन डे वन प्रॉब्लम' अभियान के तहत निपटाया गया। जनसुनवाई में कोतवाली शहर क्षेत्र के एक निवासी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा, जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति के साथ जमीन के लेनदेन को लेकर उसका विवाद चल रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली शहर के थाना प्रभारी को तत्काल मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बातचीत की और मामले की जांच की। जांच में पाया गया कि पीड़िता और विपक्षी के बीच जमीन के लेनदेन को लेकर विवाद था, जिसके कारण दोनों पक्षों में तनाव था। थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की और मामले को सुलझाने के लिए गहन चर्चा की। इस दौरान दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से सुलह-समझौता कर लिया। पीड़िता ने स्पष्ट किया कि वह विपक्षी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती।
Also Click : Sambhal : आतंकी गतिविधियों पर पैनी नजर, सम्भल में एटीएस यूनिट ने संभाली कमान
What's Your Reaction?









