Hardoi News: बेनीगंज में पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में बड़ी कार्रवाई, 18 गिरफ्तार, कई अन्य आरोपियों को पकड़ने में जुटी हरदोई पुलिस।
हरदोई जिले के बेनीगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की दर्जनों लोगों द्वारा गुट बनाकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटने व उसकी मौत हो जाने के मामले...
By INA News Hardoi.
हरदोई जिले के बेनीगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की दर्जनों लोगों द्वारा गुट बनाकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटने व उसकी मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने क्विक एक्शन लेते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें महिला व पुरुष शामिल हैं। सनद हो कि बीते सोमवार की सुबह जब एक व्यक्ति अपने गांव वापस लौटा था तो सालों पुरानी रंजिश के चलते दर्जनों लोगों ने मिलकर उसे बुरी तरह से मारा पीटा, जिससे उसकी मौत हो गयी थी। मौके पर सूचना के बाद पहुंचे एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस टीम को आरोपियों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिए थे, जिसमें करीब 7 लोगों को पहले पूंछतांछ के लिए हिरासत में लिया गया था।
मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर एसपी ने गांव वालों से बातचीत कर घटना के हर पहलू को बारीकी से जांचा था और फिर पुलिस को इस मामले में क्विक एक्शन लेने के लिए आदेश दिया था। एसपी द्वारा सख्त रुख अपनाने के बाद अराजकता कर भय का माहौल पैदा करने व आबादी वाले के बीच व्यक्ति की हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा शुरू कर दी गयी थी। घटना के बाद लगभग 26 घंटों के भीतर पुलिस ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि बेनीगंज के भैन गांव में सरपंच महावत फेरी का काम करता था और वह सोमवार की सुबह ही अपने गांव वापस लौटा था।
इसी बीच रंजिशन कई महिलाओं व पुरुषों के एक बड़े समूह ने उस पर हमला बोल दिया और उसे पूरे गांव में दौड़ा-दौड़ाकर बुरी तरह से पीटा, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी थी। दरअसल, बीते सोमवार को थाना बेनीगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम भैनगाँव में कुछ व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति के साथ गाली- गलौज व मारपीट करने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर थाना बेनीगंज पुलिस मौके पर पहुँची। जहाँ पर एक व्यक्ति सरपंच महावत निवासी अटिया मझिगवां थाना बेनीगंज जनपद हरदोई (वर्तमान पता- निवासी ग्राम पलिया पुरवा थाना खीरी जनपद लखीमपुर खीरी) को अभियुक्तगण आजाद पुत्र कमल, इंतजारी पत्नी श्यामू, बीरू पुत्र रामपाल, वियाजन पुत्र पुत्तू, नीता पत्नी मोइन, राहुल पुत्र रामपाल, रूप पुत्र कमल, सरवत्तो पत्नी किशोर, सर्वेश पुत्र बंशी सर्वनिवासीगण नटपुरवा मजरा अटिया मझिगवां थाना बेनीगंज जनपद हरदोई सहित 12 नामजद व 25- 30 अज्ञात अभियुक्तगण आदि द्वारा लाठी-डण्डों से सिर पर वार कर घायल कर दिया था।
थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से घायल सरपंच उपरोक्त को सीएचसी कोथावाँ भेजा गया। जहाँ पर सरपंच उपरोक्त को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। निर्मल पत्नी स्व0 सरपंच निवासी ग्राम अटिया मंझिगवां थाना बेनीगंज जनपद हरदोई वर्तमान पता पलियापुरवा थाना खीरी जनपद लखीमपुर खीरी की तहरीर के आधार पर थाना बेनीगंज पर मु0अ0सं0 131/2025 धारा 3(5)/49/190/191(2)/191 (3)/103 (1) बीएनएस बनाम 12 नामजद अभियुक्तगण उपरोक्त व अन्य 25-30 अज्ञात अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया। एसपी ने पुलिस टीम को घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे।
थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित कुल 18 अभियुक्तगण जिसमें से 09 नामजद अभियुक्तगण आजाद पुत्र कमल, इंतजारी पत्नी श्यामू, बीरू 'पुत्र रामपाल, वियाजन पुत्र पुत्तू, नीता पत्नी मोइन, राहुल पुत्र रामपाल, रूप पुत्र कमल, सरवत्तो पत्नी किशोर,. सर्वेश पुत्र बंशी सर्वनिवासीगण नटपुरवा मजरा अटिया मझिगवां थाना बेनीगंज जनपद हरदोई तथा प्रकाश में आये 09 अभियुक्तगण किशोर पुत्र वियाजन, चाँद पत्नी बीरू, सलमान पुत्र लीला, हौंसला पत्नी लीला, हरिपाल पुत्र चक्कर, लीला पुत्र बाबू, मनीषा पत्नी जब्बर, उपासना उर्फ जुलानिया पत्नी गोपी, धीरू पुत्र रामपाल सर्वनिवासीगण ग्राम अटिया मझिगवाँ थाना बेनीगंज जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
#हरदोई।थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या की घटना कारित करने वाले 18 अभियुक्तगण(पुरुष व महिला सहित) को गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया...@hardoipolice pic.twitter.com/3CKDhagjHY — INA Hardoi News (@inahardoinews) April 8, 2025
What's Your Reaction?