Barabanki : टोल प्लाजा पर अधिवक्ता की पिटाई से भड़के वकीलों का उग्र प्रदर्शन, बैरियर तोड़े, तीन टोल कर्मी गिरफ्तार
अगले दिन सैकड़ों अधिवक्ता हैदरगढ़ तहसील बार के नेतृत्व में टोल प्लाजा पहुंचे। वे नारेबाजी करने लगे। टोल कर्मी ड्यूटी छोड़कर भाग गए। गुस्साई भीड़ ने टोल के सभी बूम बैरिय
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर स्थित बारा टोल प्लाजा पर एक गंभीर घटना हुई। प्रयागराज हाईकोर्ट के अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला अपनी कार से लखनऊ जा रहे थे। फास्टैग में बैलेंस खत्म होने पर टोल कर्मियों से बहस हुई, जो विवाद में बदल गई। टोल कर्मियों ने अधिवक्ता को घेरकर मारपीट की। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैली, जिससे अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया।
अगले दिन सैकड़ों अधिवक्ता हैदरगढ़ तहसील बार के नेतृत्व में टोल प्लाजा पहुंचे। वे नारेबाजी करने लगे। टोल कर्मी ड्यूटी छोड़कर भाग गए। गुस्साई भीड़ ने टोल के सभी बूम बैरियर तोड़ दिए और केबिनों में तोड़फोड़ की। प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इससे हाईवे पर घंटों यातायात प्रभावित रहा और टोल फ्री हो गया।
एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर अधिवक्ताओं से बातचीत की। अधिवक्ता की तहरीर पर चार नामजद और 10 अज्ञात टोल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
What's Your Reaction?