Barabanki : जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी के साथ वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निरीक्षण किया, मार्च तक शेष कूड़े के निस्तारण के दिए सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्लांट की कार्यप्रणाली की पूरी जानकारी ली और पहले दिए गए निर्देशों के पालन की स्थिति देखी। कूड़े के निस्तारण से निकलने वाली ईंधन योग्य
बाराबंकी जिले में नगर पालिका परिषद क्षेत्र के ग्राम ककरहिया स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्लांट की कार्यप्रणाली की पूरी जानकारी ली और पहले दिए गए निर्देशों के पालन की स्थिति देखी। कूड़े के निस्तारण से निकलने वाली ईंधन योग्य अपशिष्ट सामग्री (आरडीएफ), इनर्ट और कम्पोस्ट की गुणवत्ता तथा उपयोगिता की भी जांच की गई।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नियमों के अनुसार प्राप्त आरडीएफ, इनर्ट और कम्पोस्ट को समय पर प्लांट से भेजा जाए ताकि संयंत्र की क्षमता बनी रहे। अधिकारियों ने बताया कि कुल लगभग 64,000 टन कूड़े का निस्तारण प्रस्तावित है, जिसमें से अब तक करीब 26,000 टन का निस्तारण पूरा हो चुका है। जिलाधिकारी ने शेष कूड़े का निस्तारण मार्च महीने के अंत तक हर हाल में पूरा करने के सख्त आदेश दिए।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद संजय शुक्ला, संबंधित अभियंता और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यह निरीक्षण कूड़े के वैज्ञानिक निस्तारण और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लांट की प्रभावी कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया।
Also Click : Hardoi : हरदोई के पर्वतारोही अभिनीत कुमार मौर्य का स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के लिए चयन
What's Your Reaction?