Barabanki : मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की रैंकिंग गिरने पर जिलाधिकारी ने दिखाई नाराजगी, सुधार के दिए सख्त निर्देश

जिलाधिकारी ने उन विभागों के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी जिनकी रैंकिंग अपेक्षा से बहुत नीचे है। उन्होंने कहा कि सी, डी और ई श्रेणी में आने वाले विभागों के खराब काम पर अ

Jan 14, 2026 - 00:32
 0  17
Barabanki : मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की रैंकिंग गिरने पर जिलाधिकारी ने दिखाई नाराजगी, सुधार के दिए सख्त निर्देश
Barabanki : मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की रैंकिंग गिरने पर जिलाधिकारी ने दिखाई नाराजगी, सुधार के दिए सख्त निर्देश

बाराबंकी जिले में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शन कमजोर होने से जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कलेक्ट्रेट के लोक सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली 37 मुख्य योजनाओं और बिंदुओं की विभागवार प्रगति की विस्तार से जांच की गई।

जिलाधिकारी ने उन विभागों के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी जिनकी रैंकिंग अपेक्षा से बहुत नीचे है। उन्होंने कहा कि सी, डी और ई श्रेणी में आने वाले विभागों के खराब काम पर अब कोई ढील नहीं बरती जाएगी। अगर निर्धारित मानकों के अनुसार काम नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। विभागों में भ्रष्टाचार और सुस्ती से विकास कार्यों में रुकावट आ रही है।

बैठक में पंचायती राज विभाग और समाज कल्याण विभाग की प्रगति संतोषजनक नहीं मिली। इस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी और जिला समाज कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन, सड़क निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, फैमिली आईडी, मध्यान्ह भोजन, छात्र उपस्थिति, पर्यटन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण योजना, ग्रामीण अभियंत्रण, सेतु निर्माण, किसान सम्मान निधि, मनरेगा, दुग्ध विकास, दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, युवा स्वरोजगार, महिला एवं बाल विकास तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण जैसी कई योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Also Click : Hardoi : कोतवाली शहर में पुलिस ने मारपीट और धमकी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow