Barabanki News: सर्वसम्मति से तय हुआ सट्टी बाजार का मामला- चिन्हित होंगे दुकानदार, सुनिश्चित स्थान पर लगेगी दुकान।
नियम तोड़ने वाले को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। नगर पालिका परिषद द्वारा...

बाराबंकी। शहर के नागरिकों के लिए विकराल समस्या का रूप ले चुकी सट्टी बाजार का सर्वसम्मति से हल निकल आया है। अब नियमों के तहत एक निश्चित दूरी पर निर्धारित दायरे में दुकाने लगाई जाएगी। नियम तोड़ने वाले को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। नगर पालिका परिषद द्वारा उनका सामान जब्त करेंगी।
शुक्रवार को लगने वाली सट्टी बाजार पर बीते दो सप्ताह से चल रहा विरोध और समर्थन शुक्रवार के दिन एक बैठक के माध्यम से सुलझ सका। जिसके बाद स्थानीय दुकानदार, लखनऊ से आने वाले व्यापारी हो या नागरिक सभी की सट्टी बाजार से सम्बन्धित दुविधा का जॉइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी नवाबगंज आर जगत साईं के नेतृत्व में हुई बैठक में सर्वसम्मती से एकमत होकर सभी पहेलुओं के मद्देनजर रखकर फैसला लिया गया। बैठक में उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में नगरपालिका परिषद नवाबगंज के अधिशाषी अधिकारी संजय शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा लखनऊ व स्थानीय दुकानदाराे के साथ जनहित में जुटे समाज के लोगाे में मनीष मेहरोत्रा, राजीव गुप्ता बब्बी, तारिक खान, सभासद ताज बाबा राईन, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाल बारी, रविनन खजाँची, मुईनुद्दीन, प्रदीप जैन, दीपक जैन सहित तमाम लोग मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी आर जगत साईं ने सभी पक्षो को बारी-बारी से सुना और प्रत्येक बिन्दुओ पर चर्चा की।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि बाजार का हल निकलना है, एम्बुलेंस जैसी तमाम जरूरी सेवाएं इस बाजार से प्रभावित नहीं होनी चाहिए, उपचार के अभाव में किसी की मौत हो जाये इसके लिए सभी को विचार करना होगा। जिसके बाद सभी की आम सहमति से सट्टी बाजार को घंटाघर से पूर्व दिशा में दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित 1856 में निर्मित जायसवाल धर्मशाला से फजिउऱरहमान पार्क सिटी इंटर कॉलेज तक तो वही नाले से पश्चिम दिशा में ईदगाह के पहले नागेश्वरनाथ मोड़ की तरफ बढ़ाये जाने पर निर्णय हुआ। इस निर्णय में कोई भी ठेले वाला बीच में नहीं चलेगा। सभी दुकानदार अपने आधार और पहचान के साथ दुकानों का ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे। सड़क आवागमन के लिए अतिक्रमण मुक्त रहेगा, सड़को पर दुकाने नहीं लगेगी।
Also Read- Ayodhya News: दीक्षांत समारोह में 72 स्वर्णपदक के साथ छात्राओं ने मारी बाजी।
सभी दुकानदार निश्चित स्थान पर दुकाने लगाएंगे। नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों का सामान जब्त करके कड़ी कार्यवाही की जाएगी। देखना अब ये है कि कितने दिनों तक नियमों का पालन हो सकता है। क्योंकि प्रति सप्ताह सट्टी बाजार में दुकानदाराे की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है।
संजय शुक्ला
अधिशाषी अधिकारी
सड़क के दोनों तरफ सफ़ेद पट्टी को लाल रंग का किया जाएगा जिसके अंदर दुकाने लगाई जाएगी। तय स्थानों पर दुकाने लगाकर उनकी जगह नाप के अनुसार होंगी।
सुमित त्रिपाठी
क्षेत्राधिकारी नगर
What's Your Reaction?






