Barabanki : बाराबंकी में धान खरीद लक्ष्य के 29 प्रतिशत पर पहुंची, गुणवत्ता पर हो रहा विशेष ध्यान

जिला खाद विपणन अधिकारी राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ ने बताया कि नवंबर से 28 फरवरी तक जिले का 175 मिट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य है। इस लक्ष्य के मुकाबले अब

Dec 11, 2025 - 23:57
 0  23
Barabanki : बाराबंकी में धान खरीद लक्ष्य के 29 प्रतिशत पर पहुंची, गुणवत्ता पर हो रहा विशेष ध्यान
Barabanki : बाराबंकी में धान खरीद लक्ष्य के 29 प्रतिशत पर पहुंची, गुणवत्ता पर हो रहा विशेष ध्यान

बाराबंकी में धान क्रय केंद्रों पर खरीद का काम लगातार चल रहा है। जिले का 175 मिट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य पूरा करने के लिए खाद एवं विपणन विभाग ने 101 केंद्र चालू किए हैं। जिला खाद विपणन अधिकारी राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ ने बताया कि नवंबर से 28 फरवरी तक जिले का 175 मिट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य है। इस लक्ष्य के मुकाबले अब तक 49.5 मिट्रिक टन धान खरीद लिया गया है। 9439 किसानों से यह खरीद हुई है, जो लक्ष्य का लगभग 29 प्रतिशत है। खरीद के समय धान की गुणवत्ता और नमी पर खास ध्यान दिया जा रहा है। प्रत्येक केंद्र पर पंजीकरण जरूरी है।

जिला विपणन अधिकारी ने कहा कि 16 हजार 412 मिट्रिक टन धान मिलों को भेज दिया गया है। एफआरके चावल एक सप्ताह से मिलना शुरू हो गया है। जिले की 10 मिलों को चावल मिल चुका है, जिससे क्रय केंद्रों पर धान के भंडारण की समस्या खत्म हो गई है और चावल भेजने का काम चल पड़ा है। सबसे ज्यादा खरीद बाराबंकी और सफेदरगंज नवीन मंडी के केंद्रों पर हुई है। तौल का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक है। टोकन पर ट्रॉली लगने की स्थिति में शाम छह बजे तक खरीद की जा सकती है।

Also Click : Saharanpur : अल्लाह के अलावा किसी को पूजनीय नहीं मानते, मर जाना कबूल है लेकिन... वंदे मातरम गाना मजबूरी नहीं- मौलाना अरशद मदनी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow