Prayagraj : प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग की हालत खराब, 25 सरकारी डॉक्टर कई सालों से गायब, 85 पद खाली
जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 192 डॉक्टरों की तैनाती है, लेकिन 85 पद खाली पड़े हैं। इन पदों पर भर्ती नहीं हो रही है। इससे ग्रामीण इलाकों
प्रयागराज जिले में स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं बहुत कमजोर हो गई हैं। विभाग में 25 सरकारी डॉक्टर कई सालों से बिना किसी सूचना के ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। ये डॉक्टर 10 से 15 साल तक लगातार गायब चल रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इनकी सूची बनाकर शासन को भेज दी है और इन पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की तैयारी है।
इस सूची में शामिल कुछ डॉक्टरों के नाम इस प्रकार हैं - रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता अप्रैल 2018 से गायब हैं। सैदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर रेखा देवी 2011 से लगातार अनुपस्थित हैं। इन दोनों को स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। सूची में कुल 12 महिला और 13 पुरुष डॉक्टर शामिल हैं, ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से हैं।
जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 192 डॉक्टरों की तैनाती है, लेकिन 85 पद खाली पड़े हैं। इन पदों पर भर्ती नहीं हो रही है। इससे ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। उपलब्ध डॉक्टर भी ज्यादातर शहर में रहते हैं, जिससे समय पर ड्यूटी करना मुश्किल हो जाता है।
पिछले दिनों जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कई सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। जांच में ज्यादातर अस्पतालों में डॉक्टर गायब मिले। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और कार्रवाई के निर्देश दिए। डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को सरकारी अस्पतालों से जरूरी इलाज नहीं मिल पा रहा है।
Also Click : Hardoi : कोतवाली शहर में पुलिस ने मारपीट और धमकी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया
What's Your Reaction?