Hathras : अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय और थानों का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया, पारदर्शिता और समयबद्ध कार्रवाई पर जोर
अपर पुलिस अधीक्षक ने जन शिकायतों का समय पर निपटारा, आईजीआरएस मामलों का जल्द समाधान, रिकॉर्ड को अपडेट रखने और काम में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्दे
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पुलिस व्यवस्था को मजबूत, पारदर्शी और लोगों से जुड़ा बनाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं और थानों का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में आकिंक शाखा, एलआईयू, वीआईपी सैल, सीसीटीवी सैल, आईजीआरएस, मॉनिटरिंग सैल, मानवाधिकार सैल, लोक शिकायत प्रकोष्ठ और विशेष किशोर इकाई जैसे विभागों की कार्यप्रणाली, रिकॉर्ड, साफ-सफाई और अनुशासन की जांच की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ने जन शिकायतों का समय पर निपटारा, आईजीआरएस मामलों का जल्द समाधान, रिकॉर्ड को अपडेट रखने और काम में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके बाद रिजर्व पुलिस लाइन में थाना साइबर अपराध का निरीक्षण किया गया। वहां साइबर मामलों में तेज कार्रवाई और बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए गए।
थाना मुरसान का भी निरीक्षण हुआ, जहां मिशन शक्ति केंद्र, सीसीटीएनएस कक्ष, शस्त्रागार, मालखाना, हवालात, बैरक और मैस का जायजा लिया गया। शीतकाल में चोरी रोकने, बैंक और एटीएम की सुरक्षा, रात्रि गश्त बढ़ाने और अराजक तत्वों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए।
What's Your Reaction?