Sambhal: कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला, 7 नामजद पर FIR दर्ज, कब्रिस्तान भूमि पर निर्माण का आरोप।
सम्भल जनपद के थाना नखासा क्षेत्र में कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। ग्राम कसेरुआ, थाना नखासा स्थित
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल जनपद के थाना नखासा क्षेत्र में कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। ग्राम कसेरुआ, थाना नखासा स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जे के आरोप में पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मुकदमा वर्ष 2026 में थाना नखासा में पंजीकृत किया गया है।
धीरेंद्र कुमार सिंह, तहसीलदार सम्भल
एफआईआर के अनुसार, लेखपाल खाबर हुसैन ने शिकायत दर्ज कराई कि गाटा संख्या 409, रकबा 0.028 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेखों में कब्रिस्तान के नाम दर्ज है। आरोप है कि उक्त भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण/कब्जे की कोशिश की गई, जो विधि-सम्मत नहीं है। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि कब्रिस्तान की 0.012 हेक्टेयर भूमि पर मस्जिद का निर्माण किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 329(3) के साथ-साथ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 2 व 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्रकरण को गंभीर मानते हुए मौके की जांच, राजस्व अभिलेखों के सत्यापन और संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल शुरू कर दी है। नामजद आरोपियों में जाकिर हुसैन, तसलीम, भूरे अली, शरफुद्दीन, दिल शरीफ, मोहबाद अली और नन्हे शामिल हैं। सभी आरोपी ग्राम कसेरुआ, थाना नखासा है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?