Hardoi : हरदोई में राष्ट्रीय युवा सप्ताह पर स्वामी विवेकानंद के जीवन पर चर्चा
मोतीलाल कृषक शिक्षा निकेतन, हेमंत खेड़ा, कछौना के प्रधानाचार्य उदय प्रताप सिंह ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने भारत की संस्कृति औ
हरदोई के मेरा युवा भारत के तहत स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर राष्ट्रीय युवा सप्ताह मनाया गया। युवा मंडल के सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस सप्ताह के दौरान युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन और कार्यों से परिचित कराया गया तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया।
मोतीलाल कृषक शिक्षा निकेतन, हेमंत खेड़ा, कछौना के प्रधानाचार्य उदय प्रताप सिंह ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने भारत की संस्कृति और अध्यात्म को विश्व स्तर पर फैलाया। कार्यक्रम संयोजक मृदुल अवस्थी और असीम अली ने भी स्वामी विवेकानंद के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वामीजी के मूल्यों और आदर्शों को युवाओं तक पहुंचाने के लिए मेरा युवा भारत से जुड़कर व्यक्तित्व विकास के अवसर मिलते हैं। युवाओं को इनमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
What's Your Reaction?