हरदोई में भैंस चोरी के चार शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 3 लाख रुपये और अवैध शस्त्र बरामद। 

पुलिस मुठभेड़: हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र में पुलिस और भैंस चोरों के बीच मुठभेड़, एक अभियुक्त और एक हेड कांस्टेबल घायल...

Jun 4, 2025 - 15:03
 0  43
हरदोई में भैंस चोरी के चार शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 3 लाख रुपये और अवैध शस्त्र बरामद। 

हाइलाइट्स

  • गिरफ्तारी: चार शातिर चोर गिरफ्तार, जिनके पास से चोरी की भैंस, 3 लाख रुपये नगद, पिकअप डाला और अवैध शस्त्र बरामद।
  • आपराधिक इतिहास: अभियुक्तों का भैंस चोरी और गोवध निवारण अधिनियम के तहत आपराधिक रिकॉर्ड।
  • पुलिस कार्रवाई: अतरौली पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान अभियुक्तों को पकड़ा, घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया।
  • बरामद सामग्री: तीन तमंचे, पांच जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक पिकअप डाला और एक चोरी की भैंस।

हरदोई जिले के अतरौली थाना पुलिस ने 3-4 जून 2025 की रात को डायल-112 पर मिली सूचना के आधार पर भैंस चोरी की घटना में कार्रवाई शुरू की। सूचना थी कि ग्राम औरा पट्टी सुलिया में चोर पिकअप डाला में भैंस चुराकर ले जा रहे हैं। पुलिस ने लालपुर मोड़ पर चेकिंग के दौरान पिकअप डाला को देखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पीछा करने पर वाहन झाड़ियों में फंस गया। चार अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस मुठभेड़ में अभियुक्त अनीस घायल हो गया, जबकि हेड कांस्टेबल पंकज कुमार द्विवेदी भी चोटिल हुए। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी भरावन ले जाया गया, जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया।

पुलिस ने चार अभियुक्तों अनीस (ग्राम गोसवा, सण्डीला), जीशान (ग्राम सहजना निवाडी, माल, लखनऊ), रईश (ग्राम फरीदीपुर, दुबग्गा, लखनऊ), और बबलू (ग्राम खडसरा, मलिहाबाद, लखनऊ) को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से तीन तमंचे (.315 बोर), पांच जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक पिकअप डाला (UP 30 CT 4048), एक चोरी की भैंस और 3 लाख रुपये नगद बरामद हुए।

  • पूछताछ का खुलासा:

अभियुक्त दिन में गांवों में रेकी कर भैंस बांधने के स्थानों का पता लगाते थे और रात में चोरी कर पिकअप डाला में भैंस ले जाते थे। उन्होंने 12 अप्रैल 2025 को लोहंगापुर, 20 मई 2025 को कल्याणपुर, और 4 मारच 2025 को ज्वालाखेडा में भैंस चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। इनके खिलाफ अतरौली और कासिमपुर थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

Also Read- Hardoi News: मल्लावां पुलिस ने 'ऑपरेशन स्माईल' के तहत गुमशुदा किशोर को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

  • गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास: 

- अनीस: भैंस चोरी, गोवध निवारण अधिनियम, और आर्म्स एक्ट के तहत पांच मामले।  
- जीशान: भैंस चोरी और अन्य अपराधों में दो मामले।  
- रईश: गोवध निवारण अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट के तहत दो मामले।  

  • पुलिस टीम:

गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डय सिंह, उपनिरीक्षक राहुल शर्मा, जितेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, हेड कांस्टेबल अनूप सिंह, राजकपूर, पंकज कुमार द्विवेदी, धीरेंद्र, और कांस्टेबल अरुण वर्मा, संदीप सिंह, विपुल पांडेय, बृजेश यादव शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।