Hardoi News: मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान को लेकर एसपी ने स्थलीय निरीक्षण किया, सुरक्षा व्यवस्था को तैनात रहा पुलिस बल
मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले की व्यवस्थाओं का पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन (SP Neeraj Kumar Jadaun) ने निरीक्षण किया। उन्होंने मेले के दौरा..
By INA News Hardoi.
बुधवार को मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) पर गंगा स्नान को लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन (SP Neeraj Kumar Jadaun) ने थाना बिलग्राम क्षेत्रांतर्गत सुव्यवस्थित/सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के स्नान के लिये बने राजघाट (Rajghat) का निरीक्षण किया गया। मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) पर गंगा स्नान को शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पहले से कमर कस ली थी। इसी बीच बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने राजघाट (Rajghat) पहुंचकर घाट पर तैयारियों का जायजा लिया, साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन (SP Neeraj Kumar Jadaun) राजघाट (Rajghat) गंगा घाट पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा घाट पर बैरिकेटिंग व गंगा में लगी बांस बल्लियों का निरीक्षण किया और पुलिस जवानों व गोताखोरों को गंगा घाट पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने गंगा घाट पर मौजूद लोगों से कहा कि कोई श्रद्धालु गहराई में जाकर न स्नान करें। साथ ही गंगा में चेतवानी बोर्ड लगाने को निर्देशित किया। ज्ञात हो कि दूर दराज से श्रद्धालु राजघाट (Rajghat) स्नान करने के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी घाट पर ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े इंतेजाम किए गए थे। मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले की व्यवस्थाओं का पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन (SP Neeraj Kumar Jadaun) ने निरीक्षण किया। उन्होंने मेले के दौरान श्रद्वालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई दिशा निर्देश दिए।
सफाई व्यवस्था, रास्तों की मरम्मत, पेयजल, शौचालयों की व्यवस्था और रात में रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात की। उन्होंने अधिकारियों को सफाई, बिजली, फायर, गोताखोर और अन्य व्यवस्थाओं के लिए कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात रहने व कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए थे ताकि वहां कोई अव्यवस्था न हो। साथ ही, गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गंगा में बैरीकेटिंग करने और वाहनों के लिए रास्ते की व्यवस्था करने का आदेश दिया।
उन्होंने पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए थे ताकि मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। सुरक्षा केंद्र के रूप में एसपी के निर्देश पर राजघाट (Rajghat) परिसर में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गयी है, जो बिलग्राम कोतवाली से सम्बद्ध है। खोया-पाया, सुरक्षा निगरानी और पुलिस सहायता आदि के उद्देश्य से यह केंद्र बनाया गया है। बकौल एसपी नीरज कुमार जादौन (SP Neeraj Kumar Jadaun), श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था और गोताखोरों को भी अहम निर्देश दिए गये थे, श्रद्धालुओं से कहा गया था कि गंगा स्नान कर वे अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें।
What's Your Reaction?