सावधान- अगर डायल 112 पर दी झूठी जानकारी तो होगी बड़ी कार्रवाई, एसपी ने दिए सख्त आदेश
कई बार पुलिस को लूट, अपहरण और मारपीट जैसी घटनाओं की फर्जी सूचनाएं दी जाती हैं, जिससे न केवल डायल 112 के कर्मियों को परेशानी होती है...
Hardoi News INA.
डायल 112 पर पुलिस को किसी भी घटना की झूठी जानकारी देने वाले अब सावधान हो जाएं क्योंकि हरदोई पुलिस ने अब ऐसे लोगों पर बड़ी कार्रवाई करने का प्लान बना लिया है। एसपी नीरज कुमार जादौन के आदेश पर 21 अक्टूबर से 8 नवंबर तक के दरमियान फर्जी कॉल्स पर मिली फर्जी घटनाओं की जानकारी का रिकॉर्ड खंगाला गया। इसी आधार पर मोबाइल नंबरों को चिन्हित कर उन्हें दर्ज किया गया है। ऐसे नंबरों से यदि भविष्य में कोई झूठी घटना की जानकारी पुलिस को दी जाती है तो फिर ऐसी दशा में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कई बार पुलिस को लूट, अपहरण और मारपीट जैसी घटनाओं की फर्जी सूचनाएं दी जाती हैं, जिससे न केवल डायल 112 के कर्मियों को परेशानी होती है, बल्कि थाना स्तर पर अधिकारी और कर्मचारी भी अनावश्यक रूप से व्यस्त हो जाते हैं। इस तरह की फर्जी कॉल्स से पुलिस के संसाधनों का दुरुपयोग होता है।
Also Read: बड़ी कार्रवाई: 476 वाहनों के चालान, 11 सीज किये गये
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर यूपी डायल 112 को फर्जी सूचनाएं देने वालों की सूची तैयार कर ली गई है, जिन पर अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जनपद के सभी थाना अध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा पहली बार झूठी सूचना देने की पुष्टि होती है, तो उसे चेतावनी देकर एक मौका दिया जाएगा। हालांकि, उसका नंबर हमेशा रिकॉर्ड में दर्ज रहेगा। यदि उस नंबर से भविष्य में दोबारा झूठी सूचना दी गई, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) नृपेंद्र कुमार ने कहा कि यूपी डायल 112 एक आपातकालीन सेवा है, जिसका उद्देश्य पीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान करना है। झूठी सूचनाएं देने वाले न केवल पुलिस कर्मियों का समय बर्बाद करते हैं, बल्कि जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने में बाधा उत्पन्न करते हैं। उन्होंने कहा कि झूठी सूचना देने या पुलिस कर्मियों से अभद्र व्यवहार करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
What's Your Reaction?









