Hardoi News: समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर 18 सचिवों का वेतन रोकने का आदेश
यह कार्यवाही 18 सचिवों के विरुद्ध की गयी है। जिन सचिवों का वेतन रोका गया है, उनमें ग्राम पंचायत पिपरी के सचिव विमल मिश्रा, कटरा के सचिव रामकुमार, गुढ़ा के सचिव सुनील वर्मा, बेलाबाग ...
By INA News Hardoi.
पजिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि स्वच्छता, सिकास एवं निर्माण कार्य, पेयजल सहित अन्य कार्यों को लेकर आयोजित महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में सचिव बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे। इस संबंध में पूर्व में ही पत्र जारी कर सभी सचिवों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था।इसके बावजूद सचिवों ने बैठक को गंभीरता से नहीं लिया, जिस पर कार्यवाई की गई है। यह कार्यवाही 18 सचिवों के विरुद्ध की गयी है। जिन सचिवों का वेतन रोका गया है, उनमें ग्राम पंचायत पिपरी के सचिव विमल मिश्रा, कटरा के सचिव रामकुमार, गुढ़ा के सचिव सुनील वर्मा, बेलाबाग की सचिव सीमा यादव, उन्नई के सचिव राजेश सिंह, सरसई की सचिव अनीता रावत,
Also Click: Hardoi News: विकास कार्यों में अनियमितता व पैसों के दुरुपयोग मामले में जांच के निर्देश
साखीपुर के सचिव धर्मेंद्र यादव, चंदनपुरवा के सचिव रवि शंकर, नसीरपुर की सचिव संगीता वर्मा, महराजगंज के सचिव शिवम त्रिपाठी, भवानीपुर की सचिव नीलम सिंह, रसूलपुर के सचिव अवधेश कुमार, मुरादपुर के सचिव जय प्रकाश, गाजीपुर की सचिव पुष्पा देवी, भीमपुर के सचिव अजय पांडे, तुर्कियापुर की सचिव रेखा शर्मा, बरौनी के सचिव मनोज श्रीवास्तव और हरिहरपुर की सचिव कविता मिश्रा शामिल हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने ग्राम पंचायतों में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने एवं समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले 18 सचिवों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है। संबंधित सचिवों का वेतन तत्काल प्रभाव से बाधित कर दिया गया है।
What's Your Reaction?