Hardoi News: गर्रा नदी में कूदा शराबी, पुलिस ने बमुश्किल निकलवाया
शराब के नशे में दोपहर लगभग ढाई बजे गर्रा नदी के पास बंद है निर्माणाधीन पुल के पास कूद गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तत्काल स्थानीय पुलिस एवं डायल 100 ...
By INA News Hardoi.
Report: अभिषेक त्रिवेदी सांडी/ अरवल
सांडी: गर्रा नदी में अभी थोड़ी देर पहले स्थानीय गांव निवासी शराबी शराब के नशे में कूद गया। आपको बता दें की ग्राम चौधरियापुर थाना सांडी निवासी मूलचंद पुत्र अयोध्या प्रसाद शराब के नशे में दोपहर लगभग ढाई बजे गर्रा नदी के पास बंद है निर्माणाधीन पुल के पास कूद गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तत्काल स्थानीय पुलिस एवं डायल 100 को सूचना दी गई।
जिसके बाद डायल 100 के पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों एवं तैराकों के माध्यम से उक्त युवक को नदी से निकलवाया। युवक की हालत सामान्य है। समाचार लिखे जाने तक डायल 100 पुलिसकर्मियों द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही थी और पुलिसकर्मियों द्वारा बताया गया की थोड़ी देर में थाना अध्यक्ष सांडी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
What's Your Reaction?