Hardoi News: विधायक रानू के प्रयासों को मिली नई राह,  43 करोड़ से दो लेन का बनेगा पलिया-बेड़ीजोर कड़हर मार्ग

इसके कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बता दे कि इस मार्ग के निर्माण से कीर्तियापुर, दयालपुर, टिकार, बेडीजोर, परचौली, खैरुददीनपुर, इस्माइलपुर,..

Mar 2, 2025 - 20:58
Mar 2, 2025 - 21:23
 0  173
Hardoi News: विधायक रानू के प्रयासों को मिली नई राह,  43 करोड़ से दो लेन का बनेगा पलिया-बेड़ीजोर कड़हर मार्ग
सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू

By INA News Hardoi.

कटरी के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। बिलग्राम-सांडी-अल्हागंज राज्य राजमार्ग से किलोमीटर संख्या 26 से पलिया बेड़ीजोर होते हुए कड़हर तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। सिंगल लेन की यह सड़क दो लेन की बनाई जाएगी। लोगों को राहत दिलाने के लिए क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने शासन को इस मार्ग का निर्माण दो-लेन में कराने के लिए भेजा था।शासन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्ही के प्रयासों से 12 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण पर 4348 लाख रुपये खर्च होंगे। इससे फर्रुखाबाद जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। मार्ग का निर्माण होने से 50 गांवों के लगभग एक लाख लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी। पलिया बेड़ीजोर-कड़हर मार्ग दुर्दशाग्रस्त है।

इसके कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बता दे कि इस मार्ग के निर्माण से कीर्तियापुर, दयालपुर, टिकार, बेडीजोर, परचौली, खैरुददीनपुर, इस्माइलपुर, मस्तापुर, बरान, अंतुपुरवा, बेसहारा, दहेलिया, बारामऊ, बहेलियनपुरवा, ढकपुरा आदि गांवों के बाशिंदों को राहत मिलेगी। वहीं, गंगा नदी के चियासर घाट तक जाने वाले श्रद्धालुओ को भी आसानी होगी। इस पर माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि सड़क के निर्माण के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है। इससे एक लाख लोगों को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकसित हो रहा है।

Also Read: Hardoi News: चाकू से हमला करने वाले आरोपित को 5 साल कारावास की सजा

विदित हो कि सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने इस क्षेत्र की दुरूह स्थिति को देखते हुए इस मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसमें पलिया से बेड़ीजोर होते हुए कड़हर तक 12.5 किमी लंबे इस मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कराएं जाने की मांग विधायक श्री रानू ने की थी। जिस पर प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो जाने के बाद इस क्षेत्र के तकरीबन 2 दर्जन से ज्यादा गांव के 50 हजार से ज्यादा बाशिंदों को आवागमन की सुविधा मिल जाएगी। साथ ही यह मार्ग जनपद फर्रुखाबाद से भी यहां के निवासियों को जोड़ देगा।जिससे यहां के किसानों और विद्यार्थियों को सर्वाधिक लाभ होगा। यह मार्ग इस क्षेत्र की लाइफ लाइन के रूप में यहां के शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक, कृषि और रोजगार आदि के लिए तरक्की की राह बनेगा। इसके लिए सवायजपुर विधानसभा में 12 किमी लंबे पलिया- बेड़ीजोर मार्ग के निर्माण के लिए 4348 लाख वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गयी हैं। जिसमें से लगभग 850 लाख रुपये निर्माण कार्य हेतु जारी भी कर दिए गए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow