Hardoi : भाजपा का बाजार भ्रमण कर जीएसटी की घटी हुई दलों के लागू होने के बाद संपर्क अभियान

व्यापारियों तथा उपभोक्ताओं में मोदी जी द्वारा जीएसटी की घटी दरों को लेकर काफी उत्साह दिखाई पड़ा। व्यापारियों का कहना था कि दरें घटने से बाजार में उत्साह है वहीं

Sep 22, 2025 - 23:08
 0  34
Hardoi : भाजपा का बाजार भ्रमण कर जीएसटी की घटी हुई दलों के लागू होने के बाद संपर्क अभियान
भाजपा का बाजार भ्रमण कर जीएसटी की घटी हुई दलों के लागू होने के बाद संपर्क अभियान

Report : अम्बरीष कुमार सक्सेना

हरदोई : भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ने नगर में बाजार भ्रमण कर जीएसटी की घटी हुई दलों के लागू होने के बाद संपर्क अभियान का शुभारंभ किया। सम्पर्क के दौरान वी मार्ट मॉल, विशाल मेगामार्ट, मारुति शोरूम सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिष्ठानों के बाहर मोदी को धन्यवाद करते हुए स्टीकर चिपकाए तथा प्रतिष्ठा के अंदर व्यापारी एवं उपभोक्ताओं से संपर्क कर उनसे घटी हुई जीएसटी के लाभ के बारे में चर्चा की।व्यापारियों तथा उपभोक्ताओं में मोदी द्वारा जीएसटी की घटी दरों को लेकर काफी उत्साह दिखाई पड़ा। व्यापारियों का कहना था कि दरें घटने से बाजार में उत्साह है वहीं उपभोक्ताओं का कहना था कि घटी हुई दरों से उनकी जेब का बोझ कम होगा। संपर्क के दौरान जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म से बाजार के अंदर में एक उत्साह का वातावरण है जनता का गाड़ी कमाई का बड़ा पैसा आज से बचाना शुरू हो जाएगा उसे बचत को वह अपने परिवार को सुदृढ़ करने शिक्षित करने कृषि आदि के कार्यों में लगा पाएगा।नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स अभियान के संयोजक और जिला उपाध्यक्ष रितेश दीक्षित ने कहा कि मोदी का यह संकल्प है कि घटी हुई जीएसटी दरों का सीधा लाभ ग्राहकों को मिले इस नाते यह जागरूकता अभियान भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी जनप्रतिनिधि अगले एक सप्ताह तक चलाएंगे। संपर्क के दौरान प्रमुख रूप से जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह गुड्डू, महामंत्री सतेंद्र राजपूत, सत्यम शुक्ला, नगर अध्यक्ष मुदित बाजपेई, पवन कश्यप, सहित नगर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Also Click : Saharanpur : सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को मंजूरी, यात्रियों को मिलेगी तेज रफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow