Hardoi : भाजपा कार्यालय में जीएसटी सुधारों पर सीए व वकीलों के साथ बैठक, प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने की चर्चा
किसानों के लिए ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक और सिंचाई उपकरण पर कर 5 प्रतिशत कर दिया गया। स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पर जीएसटी हटा दी गई। दवाइयों, ऑक्सीजन और
हरदोई के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश और जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स तथा वकीलों के साथ बैठक की। बैठक में जीएसटी सुधारों पर विस्तार से चर्चा हुई। यह अभियान केंद्र सरकार के हालिया जीएसटी सुधारों को जन-जन तक पहुंचाने का हिस्सा है, जिसमें दूध, पनीर, शैंपू, साबुन, टूथपेस्ट जैसी रोजमर्रा की चीजों पर जीएसटी दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की गई है।
शिक्षा से जुड़ी सामग्री जैसे कॉपी, पेंसिल, नोटबुक को पूरी तरह कर मुक्त किया गया है। किसानों के लिए ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक और सिंचाई उपकरण पर कर 5 प्रतिशत कर दिया गया। स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पर जीएसटी हटा दी गई। दवाइयों, ऑक्सीजन और टेस्ट किट पर भारी कटौती हुई। कार और बाइक पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत की गई। इससे करोड़ों परिवारों को राहत मिलेगी।
बैठक में अधिवक्ता अचल सिंह, संदीप सिंह, हिमांशु मिश्र, प्रभाकर पाठक, सीए कार्तिकेय गुप्ता, पंकज गुप्ता, राजेश तिवारी, अधिवक्ता अमित बाथम, संजीव गुप्ता, पंकज गुप्ता, राजीव मिश्रा, मनीष सक्सेना, मोहित मिश्रा मौजूद रहे। सुभाष यदुवंश ने कहा कि ये सुधार नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी हैं, जो जीवन और व्यापार में आसानी लाएंगे। अजीत सिंह बब्बन ने जिला स्तर पर अभियान चलाने पर जोर दिया।
भाजपा का यह अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है। व्यापारियों और उपभोक्ताओं को लाभ बताने के लिए सभाएं, प्रेस कॉन्फ्रेंस और सोशल मीडिया अभियान चलाए जा रहे हैं। छोटे व्यवसायों और स्टार्टअप्स को इससे बड़ा सहारा मिलेगा। टैक्स चोरी कम हुई और कर चुकाना आसान हो गया। यह विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में कदम है।
Also Click : Hardoi : 25 हजार के इनामी भैंस चोर को पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार, चोरी की भैंस, बाइक और तमंचा जब्त
What's Your Reaction?