Hardoi : स्कूल में बच्चों ने बेकार सामग्री से बनाईं उपयोगी वस्तुएं, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कक्षा 7 के बच्चों ने शिक्षिका अर्पिता सिंह और कविता गुप्ता के मार्गदर्शन में पॉलिथीन बैग से सुंदर फूल और पत्तियां बनाईं। इसके अलावा घर में पड़ी बेकार सामग्री से आ
हरदोई के मंगलीपुरवा फाटक स्थित डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के छात्रों ने अपनी रचनात्मकता से साबित किया कि सकारात्मक सोच और सही मार्गदर्शन से बेकार समझी जाने वाली चीजों को भी उपयोगी बनाया जा सकता है।
कक्षा 7 के बच्चों ने शिक्षिका अर्पिता सिंह और कविता गुप्ता के मार्गदर्शन में पॉलिथीन बैग से सुंदर फूल और पत्तियां बनाईं। इसके अलावा घर में पड़ी बेकार सामग्री से आकर्षक क्राफ्ट, सजावटी वस्तुएं और भगवान के लिए झूले जैसी कलाकृतियां तैयार कीं। इन रचनाओं के जरिए बच्चों ने संदेश दिया कि कोई भी सामग्री बेकार नहीं होती; उसे रचनात्मकता और मेहनत से उपयोगी बनाया जा सकता है।
इस पहल से शिक्षकों ने बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा दिया और यह दिखाया कि सही दिशा-निर्देश से हर बच्चा सफलता हासिल कर सकता है। स्कूल के संस्थापक अखिलेश सिंह, प्रबंधक मुकेश सिंह, गाना आचार्य लक्ष्मी देवी, भूमिका सिंह, सोनी तिवारी, प्रज्ञा त्रिवेदी, निकिता वर्मा, क्षमा सिंह, पूजा सिंह चौहान, लवली मिश्रा, कोमल यादव, परी गुप्ता, दिव्यांशी गुप्ता, आरती वर्मा और विनीता त्रिवेदी ने बच्चों की इस अनूठी पहल की जमकर सराहना की।
Also Click : Deoband : घ्याना गांव में चोरों ने बुजुर्ग महिला को नशीला पदार्थ देकर 10 लाख का माल चुराया
What's Your Reaction?