Hardoi : मिशन शक्ति फेज-5.0 का शुभारंभ, शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने कहा- महिलाओं- बेटियों को मिले सभी योजनाओं का लाभ
जनपद के एनआईसी सभागार में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उच्च राज्य शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी, जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, मुख्य विकास
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोकभवन सभागार, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति फेज-5.0 का दीप जलाकर शुभारंभ किया। इस दौरान सभी 1647 थानों में नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन और केंद्रों से जुड़ी एसओपी पुस्तिकाओं का विमोचन भी हुआ।
जनपद के एनआईसी सभागार में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उच्च राज्य शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी, जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, आयुक्त मनरेगा रवि प्रकाश, बैडमिंटन खिलाड़ी रूचि त्रिवेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम तथा अन्य महिलाओं ने देखा।
मुख्यमंत्री ने आगामी शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति फेज 5.0 का शुभारंभ करते हुए प्रदेश की सभी माताओं, बहनों और बेटियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जब महिलाओं और बेटियों को भयमुक्त और सुरक्षित वातावरण में काम करने का मौका मिलेगा तथा सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के साथ नारी होने पर गर्व की अनुभूति होगी, तो प्रदेश और देश विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ेगा।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा, सम्मान और महिलाओं तथा बेटियों के लिए चलाई जा रही शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सुरक्षा योजनाओं का जिक्र किया। इसमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा उज्ज्वला योजना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और आर्थिक स्वतंत्रता देने की दिशा में जीरो टॉलरेंस की नीति से काम कर रही है। मिशन में बाधा डालने वालों या नारी सशक्तीकरण की मंशा को कमजोर करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि महिलाओं और बेटियों के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं का जमीनी स्तर पर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
Also Click : Deoband : घ्याना गांव में चोरों ने बुजुर्ग महिला को नशीला पदार्थ देकर 10 लाख का माल चुराया
What's Your Reaction?