Hardoi News: एसपी ने पेश की मिशाल- कूड़ा साफ करने से वातावरण साफ, वैसे ही आपराध को साफ करने से समाज साफ होता है। 

आज ऐस ही कुछ जिले में देखने को मिला कि पुलिस अधीक्षक खुद ही सफाई अभियान में जुट गए फिर क्या था पूरी टीम सफाई अभियान में लग गई... ....

Jan 18, 2025 - 15:48
Jan 18, 2025 - 16:34
 0  248
Hardoi News: एसपी ने पेश की मिशाल- कूड़ा साफ करने से वातावरण साफ, वैसे ही आपराध को साफ करने से समाज साफ होता है। 

Hardoi News: कहा जाता है कि टीम का मुखिया अगर अपने साथियों के साथ खुद हर काम को करने से पहले करके दिखाता है तो साथियों का हौसला बढ़ जाता है। ऐसा ही जनपद हरदोई में देखने को मिला है आपको बता दें कि जिले के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन (Superintendent of Police Neeraj Kumar Jadoun) जो कि जनता के चहेते बन चुके है खुद को जिले का हर शख्स गौरवान्वित महसूस करता है कि जिले की कमान एक सुरक्षित हाथों में है वैसे तो कुछ लोगों को इस बात से दिक्कत है पर जब जनता सुखी तो सभी सुखी वाली कहावत यहां प्रचलित होती है।

  • एसपी के कार्यों को जनता ने सराहा 

आज ऐस ही कुछ जिले में देखने को मिला कि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन (Superintendent of Police Neeraj Kumar Jadoun) खुद ही सफाई अभियान में जुट गए फिर क्या था पूरी टीम सफाई अभियान में लग गई... और एक बेहतरीन संदेश लोगों तक भेजा कि किसी भी काम को करने में शर्म नहीं करनी चाहिए और जब एक जिले का सुरक्षा करने वाला मुखिया ये काम कर सकता है तो आम इंसान को भी प्रेरणा मिलती है। सभी अपने आसपास को सुन्दर बनाएं स्वच्छ रखे ये हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।

Also Read- Hardoi News: सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह- यातायात प्रभारी द्वारा आदेशात्मक, सांकेतिक एवं सूचनात्मक सड़क चिन्ह एवं इनकी उपयोगिता बताई गई।

  • कूड़ा साफ करने से वातावरण साफ, वैसे ही आपराध को साफ करने से समाज साफ 

कूड़ा साफ करने से जैसे वातावरण साफ होता है वैसे ही आपराध को साफ करने से समाज साफ होता है, इन दोनों कहावतों को सिद्ध कर दिखाया है जनपद के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन (Superintendent of Police Neeraj Kumar Jadoun) ने, इनकी बेहतर कार्य प्रणाली से से जनता खुश है और चोर, अपराधी अपनी ज़िंदगी की भीख मांग रहे है। काफी हद तक अपराधो पर अंकुश लगा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।