Hardoi News: सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह- यातायात प्रभारी द्वारा आदेशात्मक, सांकेतिक एवं सूचनात्मक सड़क चिन्ह एवं इनकी उपयोगिता बताई गई।
जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह का उद्देश्य स्पष्ट किया और साथ ही ....
Hardoi News: नेहरू युवा केंद्र, हरदोई के तत्वावधान में एन. एस. एस. और यातायात पुलिस विभाग हरदोई के समन्वय से 17-23 जनवरी 2025 सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह road safety awareness week का उद्घाटन कार्यालय नेहरू युवा केंद्र, हरदोई में किया गया। सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह का आरंभ 25 स्वयंसेवकों की यातायात एवं सड़क सुरक्षा road safety awareness week सम्बन्धी प्रशिक्षण से की गई।
जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह road safety awareness week का उद्देश्य स्पष्ट किया और साथ ही यातायात पुलिस, हरदोई का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम आरम्भ किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परियोजना अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति स्वयंसेवकों की संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण में यातायात प्रभारी द्वारा आदेशात्मक, सांकेतिक एवं सूचनात्मक सड़क चिन्ह एवं इनकी उपयोगिता बताई गई। स्वयंसेवकों को हेलमेट लगाकर गाड़ी चलने, सीट बेल्ट लगाने, लेन ड्राइविंग के विषय में विस्तार से बताया गया।
Also Read- Hardoi News: शूरवीर महाराणा प्रताप स्टेडियम व पार्क का हुआ उद्घाटन
हेड कांस्टेबल अनिल वर्मा ने रोड एक्सीडेंट्स से जाने वाले जानों के विषय में विस्तार से बताकर संवेदनशीलता बताई। नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वयंसेवकों को कैप और ट्रैक सूट का वितरण किया गया। जिला युवा अधिकारी ने स्वयंसेवकों को सप्ताह के दौरान शहर के व्यस्त चौराहों पर ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया। बताया कि यह 25 स्वयंसेवकों सप्ताह के दौरान निःशुल्क सेवा देकर आम जनमानस को सड़क सुरक्षा road safety awareness week के प्रति जागरुक करेंगे।
What's Your Reaction?