Hardoi News: गाड़ी निकालने को लेकर हुए विवाद में तमंचे से फायर करने वाला हुआ गिरफ्तार, हो रही वैधानिक कार्रवाई।
ऐश्वर्य द्वारा पुलिस को दी गई जिस पर थानाध्यक्ष कौशल किशोर यादव मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी कर आवश्यक जांच की, जिसमें घटना के सत्य....
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
सांडी /हरदोई। कल मंगलवार शाम को गाड़ी निकालने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर तमंचे से फायर कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया था। आपको बता दें की मोहल्ला खालसा निवासी ऐश्वर्य राज रस्तोगी पुत्र अजय कुमार सांडी तिराहे स्थित अपनी सर्राफे की दुकान बंद कर घर जा रहा था, तभी मोहल्ले में पार्थ गुप्ता पुत्र राहुल गुप्ता की बाइक बीच रास्ते में खड़ी होने पर ऐश्वर्य द्वारा बाइक किनारे करने के लिए कहा गया। जिस पर पार्थ एवं उसके छोटे भाई द्वारा ऐश्वर्य के साथ मारपीट कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया तथा तमंचे से फायर भी किया गया।
घटना की सूचना ऐश्वर्य द्वारा पुलिस को दी गई जिस पर थानाध्यक्ष कौशल किशोर यादव मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी कर आवश्यक जांच की, जिसमें घटना के सत्य साबित होने पर देर रात आरोपी पार्थ गुप्ता को एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस के गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। साथ ही पुलिस द्वारा यह संदेश देने की कोशिश भी की गई कि गड़बड़ी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्सा नहीं जाएगा और उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?