Hardoi News: मोबाइल व रुपये छीनने की घटना की झूठी सूचना देना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने कहा- भ्रामक सूचना देने से बहुमूल्य समय नष्ट होता है 

मोबाइल फोन स्कूटी सवार व्यक्तियों के पास होने की जानकारी पर अजय द्वारा तत्समय स्कूटी सवार व्यक्तियों से अपना मोबाइल फोन प्राप्त किया गया। उपरोक्त प्रकरण में जांचोपरां...

Apr 23, 2025 - 00:12
 0  40
Hardoi News: मोबाइल व रुपये छीनने की घटना की झूठी सूचना देना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने कहा- भ्रामक सूचना देने से बहुमूल्य समय नष्ट होता है 

By INA News Hardoi.

पुलिस को मोबाइल फ़ोन और पैसे छीनने की घटना की झूठी सूचना देना एक युवक को महंगा पड़ गया। हरदोई पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बीते सोमवार को अजय पुत्र संजय निवासी ग्राम बुधराई थाना हरियावां जनपद हरदोई अपने घर से मोटरसाइकिल से कंडौना जाते समय महोलिया शिवपार बाग के पास स्कूटी सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आवेदक का मोबाइल फोन व 5,500 रुपये नगदी छीन ली गयी है।

उपरोक्त प्रकरण की जांच उपरान्त ज्ञात हुआ कि बीते सोमवार समय करीब सुबह 08.00 बजे अजय पुत्र संजय निवासी ग्राम बुधराई थाना हरियावां जनपद हरदोई अपनी मोटरसाइकिल पर सलेण्डर लेकर कंडौना जा रहा था। जहां पर महोलिया-शिवपार बाग के निकट अचानक बंदरों द्वारा मोटरसाइकिल पर झपट्टा मारने के कारण अजय मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने के कारण गिर गया, जिस कारण उसका मोबाइल फोन जेब से निकलकर सडक पर गिर गया।

Also Click: Hardoi News: जिले में हरे पेड़ों को काट रहे अवैध कटान के सौदागर, DFO बेखबर, वीडियो वायरल, कोर्ट में विवादित है जमीन

जिसके उपरांत पीछे से आ रहे स्कूटी सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सडक पर पडे मोबाइल फोन को उठाकर चल दिये। मोबाइल फोन स्कूटी सवार व्यक्तियों के पास होने की जानकारी पर अजय द्वारा तत्समय स्कूटी सवार व्यक्तियों से अपना मोबाइल फोन प्राप्त किया गया। उपरोक्त प्रकरण में जांचोपरांत आवेदक अजय पुत्र संजय से मोबाइल फोन व रुपये छीनने संबंधी कथन असत्य/निराधार पाये गये है।

लूट की मिथ्या सूचना देने के सम्बन्ध में अजय पुत्र संजय निवासी ग्राम बुधराई थाना हरियावां जनपद हरदोई के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है। एसपी ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति पुलिस को गलत या भ्रामक सूचना न दें, गलत या भ्रामक सूचना देने से पुलिस का बहुमूल्य समय नष्ट होता है जो जनसमस्याओं के निस्तारण में प्रयोग हो सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow