हरदोई: डैशबोर्ड की समेकित व राजस्व रैकिंग में हरदोई मण्डल में अब्बल, डीएम ने मेहनत को सराहा

डीएम ने बताया कि समेकित तथा राजस्व मामलों में सीएम डैशबोर्ड पर हरदोई जनपद के प्रथम आई है। जिसके लिए सभी ने मेहनत की है।राजस्व विभाग की टीम उत्साहित है। बताया कि सीएम डैशबोर्ड की साप्ताहिक समीक्षा उनकी ओर से की जा रही है। विभागीय अधिकारियों को सचेत ...

Jan 10, 2025 - 22:55
 0  96
हरदोई: डैशबोर्ड की समेकित व राजस्व रैकिंग में हरदोई मण्डल में अब्बल, डीएम ने मेहनत को सराहा
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह

By INA News Hardoi.

सीएम डैशबोर्ड की जारी ताज़ा रैकिंग ने जनपद को पुनः गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। डैशबोर्ड के समेकित रैकिंग तथा राजस्व रैकिंग में जनपद हरदोई ने मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश स्तर पर जनपद की समेकित रैकिंग 8 व राजस्व रैकिंग 4 रही। जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि के लिए अपनी पूरी टीम को श्रेय देते हुए कहा कि टीम की ऊर्जा को देखते हुए भविष्य में स्थिति अधिक बेहतर होगी।

जिलाधिकारी ने निरंतर बेहतर रैकिंग के लिए लगातार सभी विभागों की निगरानी रखी। प्रति सप्ताह डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा की गयी। जिसका परिणाम बेहतर रैकिंग के रूप में सामने आया। डीएम ने कहा कि यह टीम की कड़ी मेहनत का परिणाम है।

Also Read: Agra: ताज लिटरेचर क्लब के बैनर तले अंतरराष्ट्रीय साहित्यकारों ने सजाया साहित्य का महासंगम

डीएम ने बताया कि समेकित तथा राजस्व मामलों में सीएम डैशबोर्ड पर हरदोई जनपद के प्रथम आई है। जिसके लिए सभी ने मेहनत की है।राजस्व विभाग की टीम उत्साहित है। बताया कि सीएम डैशबोर्ड की साप्ताहिक समीक्षा उनकी ओर से की जा रही है। विभागीय अधिकारियों को सचेत किया जाता है। ताकि प्रगति बढ़ाने के लिए अधिकारी जुट रहे। बताया कि खराब प्रदर्शन करने वालों पर कड़ाई भी की गई। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि प्रशासनिक टीम के प्रयासों का परिणाम है।

बताया कि राजस्व वादों का तेजी से निस्तारण किए जाने और विभिन्न योजनाओं में कार्ययोजना बनाकर काम किया गया है। बताया कि नई शिकायत निस्तारण की व्यवस्था से शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। आमजन का संतुष्टि का फीडबैक भी बढ़ा है। बताया कि निस्तारित शिकायतों में पांच शिकायतों की निस्तारण आख्या वह स्वयं पढ़ते हैं। शिकायतकर्ता से फोन पर संतुष्टि और असंतुष्टि की जानकारी लेते हैं। बताया कि शिकायतों के निस्तारण और योजना-कार्यक्रमों के संचालन में लापरवाही पर संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow