Hardoi News: रास्ते को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, चले लाठी डंडे 

राहुल द्वारा पत्थर हटा देने से बैलगाड़ी तो निकल गई परंतु पत्थर हटा देने से नाराज रघुवीर ऋषि राम महेश सर्वपुत्रगण सुखलाल एवं अजीत पुत्र महेश द्वारा राहुल पर हमला बोल दिया गया....

Mar 2, 2025 - 21:09
Mar 2, 2025 - 21:09
 0  158
Hardoi News: रास्ते को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, चले लाठी डंडे 

By INA News Hardoi.

Report: अभिषेक त्रिवेदी सांडी/ अरवल

बेहथर/अरवल: रास्ते पर बैलगाड़ी निकालने को लेकर आज दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और लाठी डंडे चले। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर ग्राम बेहथर थाना अरवल निवासी परमाई पुत्र संतराम गांव में बैलगाड़ी लेकर अपने खेतों की तरफ जा रहे थे। गांव में ही रास्ते में पत्थर लगे देखकर उन्होंने राहुल पुत्र राजेंद्र से कहा कि इन पत्थरों को हटा दो।

Also Read: Hardoi News: गर्रा नदी में कूदा शराबी, पुलिस ने बमुश्किल निकलवाया

राहुल द्वारा पत्थर हटा देने से बैलगाड़ी तो निकल गई परंतु पत्थर हटा देने से नाराज रघुवीर ऋषि राम महेश सर्वपुत्रगण सुखलाल एवं अजीत पुत्र महेश द्वारा राहुल पर हमला बोल दिया गया। मारपीट होते देखा राहुल की मां मिथिलेशा एवं पिता राजेंद्र मौके पर करने पहुंचे लेकिन विपक्षी उन पर भी हावी हो गए। इसी बीच दोनों पक्षों में लाठी डंडे एवं ईट पत्थर भी चलने लगे, जिससे मिथिलेशा पत्नी राजेंद्र का सिर फट गया।परिवारीजन आनन-फानन में पीड़ित को लेकर थाने पहुंचे जहां से पुलिस द्वारा पीड़ित को डॉक्टरी हेतु तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर भेज दिया गया। थानाध्यक्ष दृगपाल सिंह गौर ने बताया की डॉक्टरी रिपोर्ट आने के पश्चात वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow